Download the all-new Republic app:

Published 20:15 IST, October 6th 2024

7 दिनों के भीतर इजरायल पर दूसरा टेरर अटैक, बेर्शेबा बस स्टेशन पर अंधाधुंध फायरिंग, 1 की मौत

Israel Terror Attack: इजरायल पर एक हफ्ते के भीतर दूसरा आतंकी हमला हुआ। बेर्शेबा बस स्टेशन पर अंधाधुंध फायरिंग में 1 की मौत हो गई और कई घायल हुए हैं।

Reported by: Kanak Kumari Jha
Follow: Google News Icon
×

Share


इजरायल के बेर्शेबा बस स्टेशन पर आतंकी हमला। | Image: AP

Israel Terror Attack: इजरायल पर एक हफ्ते के भीतर दूसरा आतंकी हमला हुआ है। जानकारी सामने आई है कि इजरायल के बर्शेबा बस स्टेशन पर अंधाधुंध फायरिंग हुई है। इस घटना में एक महिला की मौत हो गई है, जबकि 11 लोग घायल हुए हैं। बता दें, 7 अक्टूबर 2023 को हमास के आतंकियों ने इजरायल में नरसंहार किया था। इसके बाद ही इजरायल ने जंग का आगाज किया था। इस घटना को एक साल होने वाला है। 7 अक्टूबर से ठीक एक दिन पहले आतंकियों ने इजरायल को एक और जख्म दे दिया है। इससे पहले 1 अक्टूबर को ईरान ने इजरायल के ऊपर 20 मिनट में करीब 200 बैलिस्टिक मिसाइल दागे थे।

इजरायली पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार बेर्शेबा में हुए घातक हमले में जिस महिला की मौत हुई, उसकी पहचान बॉर्डर पुलिस अधिकारी शिरा सुस्लिक के नाम से हुई है। इजरायली मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सुस्लिक की उम्र 19 साल है और वह बेर्शेबा के सेंट्रल बस स्टेशन पर शूटर के साथ लड़ते हुए शहीद हो गईं।

बेर्शेबा आतंकी हमले में शहीद 19 साल की शिरा सुस्लिक (PC: Israel Police)
बेर्शेबा आतंकी हमले में शहीद 19 साल की शिरा सुस्लिक (PC: Israel Police)

अहमद अल-उकबी के रूप में हुई हमलावर की पहचान

इजरायल के राष्ट्रीय सुरक्षा मंत्री इतामार बेन ग्वीर ने उन इजरायली नागरिकों के घरों को ध्वस्त करने की मांग की है, जो आतंकवादी हमले करते हैं। वहीं दूसरी ओर  बेर्शेबा आतंकी हमले के अपराधी की पहचान 29 साल के बेडौइन बस्ती के शख्स के रूप में हुई है। इजरायली रक्षा अधिकारियों के अनुसार, बेर्शेबा में हुए घातक आतंकवादी हमले के पीछे के आतंकवादी का नाम अहमद अल-उकबी, 29 साल है, जो लकिया शहर के पास एक बेडौइन बस्ती का निवासी है।

अधिकारियों का कहना है कि अल-उकबी के पास इजरायल की नागरिकता है और उसका आपराधिक रिकॉर्ड है। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, वह मुहनाद अलुकाबी से संबंधित था, जिसने अक्टूबर 2015 में उसी बेर्शेबा बस स्टेशन पर गोलीबारी की थी।

आतंकवादियों और उनके रिश्तेदारों के घर किए जाएं ध्वस्त

बेर्शेबा बस स्टेशन पर घटना वाली जगह से इजरायली राष्ट्रीय सुरक्षा मंत्री इतामार बेन ग्वीर ने कहा, “हम युद्ध में हैं। राज्य के प्रति कई बेडौइन वफादार हैं, लेकिन कुछ ऐसे भी हैं जो वफादार नहीं हैं। जो लोग वफादार नहीं हैं, उनके साथ सख्ती से पेश आना चाहिए, जिसमें उनके घरों को ध्वस्त करना भी शामिल है।” उन्होंने कहा कि “मैं प्रधानमंत्री से आज आतंकवादियों के परिवारों को निर्वासित करने के लिए प्रस्तावित कानून को पारित करने की मांग करता हूं।”

इसे भी पढ़ें: ईरान पर पलटवार करने से इजरायल को नहीं रोक सकती दुनिया की कोई ताकत, तेल अवीव में गरजे PM नेतन्याहू

Updated 20:53 IST, October 6th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.