Published 09:47 IST, November 5th 2024
Canada में हिंदुओं पर अत्याचार, मंदिर में घुसकर खालिस्तानियों ने किया हमला, VIDEO देख खौल उठेगा खून
ताजा मामला कनाडा के ब्रैम्पटन का है जहां हिंदू मंदिर को कथिततौर पर खालिस्तानियों ने निशाना बनाया और फिर कट्टरपंथियों ने श्रद्धालुओं पर भी हमला किया।
Advertisement
Hindus Attacked at Canada Temple by Khalistanis: कनाडा में दिन-ब-दिन हिंदुओं की हालत 'बदतर' होती जा रही है। वहां लगातार हिंदुओं को टारगेट किया जा रहा है। अब ताजा मामला ब्रैम्पटन का है जहां हिंदू मंदिर को कथिततौर पर खालिस्तानियों ने निशाना बनाया और फिर कट्टरपंथियों ने श्रद्धालुओं पर भी हमला किया। इस घटना के सामने आए वीडियो में मंदिर के बाहर कुछ लोगों को लाठी-डंडों से हमला करते देखा गया है। कनाडा के प्रधानमंत्री समेत विपक्ष ने इस घटना की कड़ी निंदा की है।
दरअसल, ब्रैम्पटन के हिंदू सभा मंदिर में अचानक से खालिस्तानियों ने धावा बोल दिया। इस घटना के तमाम वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। घटना के बाद हिंदू सभा मंदिर ब्रैम्पटन में पुजारी ने हिंदू समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी को एक होना पड़ेगा। आज समय आ गया है कि हमें अपने नहीं बल्कि अपनी आने वाली संतिति के बारे में सोचना पड़ेगा। उन्होंने आगे कहा कि हम किसी का विरोध नहीं करते लेकिन कोई हमारा विरोध करेगा तो हम उसे छोड़ेंगे नहीं बल्कि तोड़ेंगे।
Advertisement
कनाडाई पीएम ने की घटना की निंदा
वहीं इस घटना की निंदा करते हुए कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो ने कहा,'ब्रैम्पटन में हिंदू सभा मंदिर में आज हुई हिंसा अस्वीकार्य है। हर कनाडाई को अपने धर्म का स्वतंत्र और सुरक्षित तरीके से पालन करने का अधिकार है। समुदाय की सुरक्षा और इस घटना की जांच के लिए तुरंत प्रतिक्रिया देने के लिए क्षेत्रीय पुलिस को धन्यवाद।'
'खालिस्तानी चरमपंथियों ने रेड लाइन पार कर ली'
भारतीय मूल के सांसद चंद्र आर्य ने घटना का वीडियो शेयर करते हुए कहा, 'कनाडा के खालिस्तानी चरमपंथियों ने आज एक रेड लाइन पार कर ली है। ब्रैम्पटन में हिंदू सभा मंदिर के परिसर में हिंदू-कनाडाई भक्तों पर खालिस्तानियों द्वारा किया गया हमला दिखाता है कि कनाडा में खालिस्तानी हिंसक चरमपंथ कितना गहरा और निर्लज हो गया है। मुझे लगने लगा है कि इन रिपोर्टों में थोड़ी सच्चाई है कि कनाडा के राजनीतिक तंत्र के अलावा, खालिस्तानियों ने हमारी कानून प्रवर्तन एजेंसियों में भी प्रभावी रूप से घुसपैठ कर ली है।'
Advertisement
चरमपंथियों को कनाडा में खुली छूट मिल रही- चंद्र आर्य का आरोप
चंद्र आर्य ने आरोप लगाते हुए कहा, 'कोई आश्चर्य नहीं कि 'अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता' के तहत खालिस्तानी चरमपंथियों को कनाडा में खुली छूट मिल रही है। जैसा कि मैं लंबे समय से कह रहा हूं, हिंदू-कनाडाई लोगों को अपने समुदाय की सुरक्षा और संरक्षा के लिए आगे आना चाहिए और अपने अधिकारों का दावा करना चाहिए और राजनेताओं को जवाबदेह बनाना चाहिए।'
विपक्ष के नेता ने घटना को बताया अस्वीकार्य
कनाडा में विपक्ष के नेता पियरे पोलीवरे ने भी घटना की घोर निंदा करते हुए ब्रैम्पटन में हिंदू सभा मंदिर में श्रद्धालुओं को निशाना बनाकर की गई हिंसा को पूरी तरह से अस्वीकार्य बताया। उन्होंने कहा कि सभी कनाडाई लोगों को शांति से अपने धर्म का पालन करने की स्वतंत्रता होनी चाहिए। रूढ़िवादी इस हिंसा की स्पष्ट रूप से निंदा करते हैं। मैं अपने लोगों को एकजुट करूंगा और अराजकता को समाप्त करूंगा।
Advertisement
बता दें कि कनाडा में हिंदू मंदिर पर हमले और तोड़फोड़ की यह कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी इसी तरह की तमाम घटनाएं सामने आ चुकी है।
यह भी पढ़ें: भारत ने कनाडा को लगाई फटकार, निज्जर मामले में आरोपों पर दो टूक- ट्रूडो ने राजनीतिक लाभ के लिए…
Advertisement
08:59 IST, November 4th 2024