Download the all-new Republic app:

Published 19:21 IST, October 19th 2024

बॉलीवुड के दीवाने हुए Putin, रूस में भारतीय सिनेमा को Booster Dose देने वाले प्लान का किया खुलासा

Russian President Vladimir Putin भारतीय सिनेमा के दिवाने हो चुके हैं। उन्होंने बॉलीवुड की तारीफ करते हुए सिनेमा को बूस्टर डोज देने वाले प्लान का खुलासा किया।

Reported by: Sadhna Mishra
Follow: Google News Icon
×

Share


PM Modi Putin | Image: PTI

Russian President Vladimir Putin On Bollywood: 20वीं सदी से शुरू होने वाले भारतीय सिनेमा की धाक आज पूरी दुनिया में देखी जा सकती है। पिछले कुछ सालों में बॉलीवुड ने देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी अपने पैर जमाएं हैं। इसका ताजा सबूत रूसी 16वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में देखने को मिला। राज कपूर की आवार और मिथुन चक्रवर्ती की डिस्को डांसर से दीपिका पादुकोण की पठान समेत कई फिल्में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को इतनी पसंद आई कि वह भारतीय सिनेमा के मुरीद हो चुके हैं। वहीं उन्होंने सम्मेलन में बॉलीवुड की तारीफ करते हुए सिनेमा को बूस्टर डोज देने वाले प्लान का खुलासा भी कर दिया।

दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूसी 16वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए 22-23 अक्टूबर तक रूस दौरा करेंगे। इसस पहले रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भारतीय सिनेमा की सराहना करते हुए रूस में भारतीय फिल्मों के प्रसारण को बढ़ावा देने की संभावना का संकेत दिया है। साथ ही उन्होंने इससे जुड़े प्लान का खुलासा भी किया है।

'हमारे पास एक ऐसा चैनल ही जिसपर भारतीय फिल्में...'

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बताया कि, 'भारत की फिल्मों ने रूस में लोगों को काफी अट्रैक्ट किया है। मुझे लगता है कि इस देश में भारतीय फिल्में किसी भी अन्य जगह से ज्यादा लोकप्रिय हैं। हमारे पास एक विशेष टीवी चैनल है जिस पर चौबीसों घंटे भारतीय फिल्में दिखाई जाती हैं। इसलिए हमें भारतीय फिल्मों में बहुत रुचि है... सिनेमा उत्पाद और फिल्म उद्योग अर्थव्यवस्था का हिस्सा हैं और उन्हें उचित रूप से विनियमित किया जाना चाहिए।'

PM Modi से इस विषय में चर्चा करेंगे राष्ट्रपति पुतिन

पुतिन ने आगे कहा कि, ' भारत ने अपने बाजार की रक्षा के लिए कई निर्णय लिए हैं। उन्होंने एक दुभाषिया के जरिए कहा कि यह केवल फिल्म उद्योग के बारे में नहीं है, बल्कि ऑटोमोटिव और अन्य उद्योगों के बारे में भी है।' उन्होंने कहा कि, हमें पूरा विश्वास है कि अगर भारतीय मित्रों की इसमें रुचि है, तो हम रूसी बाजार में भारतीय फिल्मों को बढ़ावा देने के लिए साझा आधार तलाश लेंगे। उन्होंने इसे दवा निर्माण क्षेत्र के साथ-साथ बहुत प्रासंगिक और लोकप्रिय उत्पाद बताया। उन्होंने कहा कि जब पीएम मोदी ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के लिए कजान आएंगे तो वह उनसे इस विषय पर बातचीत करने के लिए तैयार हैं।

PM Modi का साल 2024 का दूसरा रूसी दौरा

आपको बता दें कि रूस 22-24 अक्टूबर तक कजान में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा। विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने आगामी ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के लिए पुतिन का निमंत्रण स्वीकार कर लिया है। इस साल प्रधानमंत्री मोदी की यह रूस की दूसरी यात्रा होगी।

यह भी पढ़ें… इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है Singham Again का पहला गाना Jai Bajrangbali, फैंस की बढ़ी एक्साइटमेंट

Updated 19:26 IST, October 19th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.