Published 09:19 IST, November 19th 2024
G20Summit: 'गले लगाया, फिर लगे ठहाके और...',राष्ट्रपति मैक्रों ने PM मोदी से मुलाकात पर कही बड़ी बात
राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने G20Summit से इतर PM मोदी से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद राष्ट्रपति मैक्रों ने PM मोदी को लेकर बड़ी बात कही है।
Advertisement
PM Modi in G20: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए इन दिनों ब्राजील में है। सोमवार को यहां जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान PM मोदी ने ब्राजील, सिंगापुर और स्पेन सहित कई देशों के नेताओं से बातचीत की। ब्राजील के राष्ट्रपति लुईस इनासियो लूला डा सिल्वा ने मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया, जो रियो डी जेनेरियो मेंशिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहे हैं। पीएम मोदी ने सम्मलेन से इतर फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से मुलाकात की।
पीएम मोदी ने ब्राजील के रियो डी जेनेरियो में आयोजित जी-20 शिखर सम्मेलन (PM Modi In G20 Summit) से इतर फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच कई मुद्दों पर बातचीत हुई। बता दें कि नाइजीरिया की दो-दिवसीय यात्रा पूरी करने के बाद शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने ब्राजीस पहुंचे PM मोदी ने कइ देशों के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति से मुलाकात की। वहीं, फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों ने पीएम मोदी के साथ हुई मुलाकात को लेकर बड़ी बात कही है।
Advertisement
PM मोदी को लेकर राष्ट्रपति मैक्रों ने कही बड़ी बात
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने अपने X हैंडल पर एक वीडियो साझा किया जिसमें पीएम मोदी उन्हें गले लगाते नजर आ रहे हैं। फ्रांस के राष्ट्रपति ने अपने पोस्ट में लिखा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलना हमेशा खुशी की बात होती है, क्योंकि भारत के साथ हमारी साझेदारी समृद्ध और बहुआयामी है। हमने पिछले जनवरी में मेरी राजकीय यात्रा के दौरान शुरू की गई पहलों की प्रगति की समीक्षा की, साथ ही प्रमुख अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर भी चर्चा की।
इन मुद्दों पर दोनों नेताओं के बीच हुई बातचीत
पीएम मोदी और राष्ट्रपति मैक्रों के बीच मुलाकात के दौरान अंतरिक्ष, ऊर्जा और AI जैसे क्षेत्रों में मिलकर काम करने के तरीकों पर चर्चा हुई। पीएम मोदी ने मैक्रों से मुलाकात के दौरान फ्रांस में इस साल की शुरुआत में पेरिस में ओलंपिक खेलों और पैरालिंपिक की सफल मेजबानी के लिए फ्रांस के राष्ट्रपति की सराहना भी की।
Advertisement
जी20 सम्मेलन में इन नेताओं से मिले पीएम मोदी
इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को जी20 शिखर सम्मेलन के पहले दिन अपने संबोधन में कहा कि वैश्विक संघर्षों के कारण खाद्य, ईंधन और उर्वरक संकट से ‘ग्लोबल साउथ’ के देश सबसे अधिक प्रभावित हैं और जी-20 को इसे दूर करने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। रियो डी जेनेरियो के आधुनिक कला संग्रहालय में दो-दिवसीय शिखर सम्मेलन में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन, पीएम मोदी, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग,इटली की प्रधानमंत्री मेलोनी और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री किअर स्टॉर्मर समेत अन्य नेताओं ने शिरकत की।
यह भी पढ़ें: G 20 Summit 2024: इटली की प्रधानमंत्री मेलोनी से PM मोदी की मुलाकात, बताया किन मुद्दों पर हुई चर्चा
Advertisement
09:19 IST, November 19th 2024