Published 14:08 IST, November 19th 2024
PM मोदी और बाइडेन की कुर्सी एक साथ लगी, बगल में मेजबान ब्राजील; G20 समिट में दिखी भारत की ताकत
PM मोदी और बाइडेन की कुर्सी एक साथ लगी, बगल में मेजबान ब्राजील, G20 समिट में दिखी भारत की ताकत, क्या यह नई विश्व व्यवस्था का संकेत है?
Advertisement
G20 Summit: जी-20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी इस बार ब्राजील कर रहा है। ऐसे में इसका आयोजन रियो डी जेनेरियो शहर में हुआ जहां तमाम वैश्विक नेताओं ने शिरकत की। इस समिट से कई तस्वीरें ऐसी रहीं जिसने हर किसी का ध्यान खींचा, लेकिन जो बाइडेन संग पीएम मोदी की एक तस्वीर ने गौर फरमाने पर मजबूर कर दिया।
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक तस्वीर छाई हुई है जिसमें पीएम मोदी की कुर्सी जो बाइडेन के बिल्कुल बगल में लगी है। मीटिंग के सेंट्रल प्वाइंट के हिसाब देखेंगे तो पीएम नरेंद्र मोदी की कुर्सी लाइन में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से भी आगे लगी थी। जबकि पीएम मोदी से पहले कुर्सी इस बार जी-20 की मेजबानी कर रहे ब्राजील के राष्ट्रपति की थी। तस्वीरों के मायने निकाले जा सकते हैं कि आज का भारत कितना शक्तिशाली हो गया है और आज का भारत दुनिया के सबसे पावरफुल देश अमेरिका के साथ कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढ़ने में सक्षम है।
Advertisement
दुनिया के सबसे ताकतवर देश के साथ भारत…
वहीं एक और वीडियो आकर्षण का केंद्र बना हुआ है जिसमें अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हाथ मिलाने के लिए पहले हाथ आगे बढ़ाते हैं। आप उनकी बॉडी लैंग्वेज देखिए... ये तस्वीर खुद-ब-खुद बहुत कुछ बयां कर रही है। इसे देखकर मालूम पड़ रहा है कि कैसे भारत का डंका पूरी दुनिया में बज रहा है।
फोकस प्वाइंट पर पीएम मोदी?
जी20 नेताओं के शिखर सम्मेलन से आईं तस्वीरें इस बात की गवाही देती हैं कि पूरे विश्व में भारत का डंका बज रहा है। रियो डी जेनेरियो में जी-20 शिखर सम्मेलन हुआ, क्योंकि इस बार ब्राजील मेजबानी कर रहा है। वर्ल्ड में भारत की अहमियत को इस समिट के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पोजिशन से पता लगाया जा सकता है। जब जी20 नेताओं के शिखर सम्मेलन में एक फैमिली फोटो खिंचवाई गई तो पीएम ब्राजील के राष्ट्रपति के साथ बिल्कुल मध्य में थे, जो सबसे फोकस प्वाइंट था।
Advertisement
G-20 की फैमिली फोटो ने खींचा ध्यान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और अन्य नेताओं ने 19वें जी20 नेताओं के शिखर सम्मेलन में एक फैमिली फोटो खिंचवाई। सारे वर्ल्ड लीडर्स वहां मौजूद रहे। इस दौरान तस्वीरों में देखा गया कि मेजबान ब्राजील के राष्ट्रपति के पास पीएम मोदी खड़े थे। इस दौरान वर्ल्ड लीडर्स ने एक दूसरे का हाथ पकड़ा और एकजुटता का संदेश दिया। तभी देखा गया कि पीएम मोदी थम्सअप कर रहे थे, हाथ हिलाकर अभिवादन कर रहे थे, उसी दौरान बाकी वर्ल्ड लीडर्स तालियां पीट रहे थे। ये तस्वीर भूख और गरीबी के खिलाफ वैश्विक गठबंधन के शुभारंभ के बाद ली गई थी।
यह भी पढ़ें: इम्मैनुएल मैंक्रो को लगाया गले, जॉर्जिया मेलोनी संग कराई फोटो; G-20 की इन तस्वीरों की हो रही चर्चा
Advertisement
13:59 IST, November 19th 2024