Published 17:15 IST, October 5th 2024
EXPLAINER/ भगोड़े जाकिर नाईक की पाकिस्तान में हो रही मेहमान नवाजी पर उठे सवाल, PM शहबाज शरीफ पर लगा बड़ा आरोप
पाकिस्तान के वरिष्ठ पत्रकार उमर चीमा ने जाकिर नाईक को दिए जा रहे स्पेशल ट्रीटमेंट को लेकर पाकिस्तान की शहबाज सरकार पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं।
Zakir Naik News: भारतीय भगोड़ा और विवादित इस्लामी उपदेशक जाकिर नाईक मौजूदा समय पाकिस्तान में मेहमान बना बैठा है और पाकिस्तान की शहबाज शरीफ सरकार जाकिर नाईक की खूब मेहमान नवाजी कर रही है। वहीं पाकिस्तान में एक धड़ा ऐसा भी है जो पाकिस्तान सरकार की जाकिर को दिए जा रहे इस स्पेशल ट्रीटमेंट को लेकर नाराज है। जाकिर नाईक को पाकिस्तान की शहबाज शरीफ सरकार ने न्योता देकर पाकिस्तान बुलाया है। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ सहित उसके कई मंत्रियों ने जाकिर नाईक से मुलाकात की और उसकी एक खास मेहमान की तरह से आवभगत की जा रही है। वहीं पाकिस्तान की सिविल सोसाइटी और कई वर्गों ने भगोड़े जाकिर नाईक की इस आवभगत पर सवाल खड़े करते हुए इसका विरोध भी किया है।
पाकिस्तान के वरिष्ठ पत्रकार उमर चीमा ने जाकिर नाईक को दिए जा रहे स्पेशल ट्रीटमेंट को लेकर पाकिस्तान की शहबाज सरकार पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि शहबाज शरीफ जाकिर नाईक की आवभगवत करके वहाबी मुसलमानों को खुश करने में लगे हैं। जबकि पाकिस्तान के ही शिया समुदाय और बरेलवी समुदाय के मुसलमान इस बात से नाराज हैं। वरिष्ठ पत्रकार ने अपने यूट्यूब चैनल में जारी किए गए एक वीडियो में जाकिर नाईक के पाकिस्तान आने को लेकर बताया है,'जाकिर नाईक एक मेहमान के तौर पर पाकिस्तान आए हैं इस बात को लेकर पाकिस्तान के कई वर्गों में असंतोष है। वो जाकिर नाईक के पाकिस्तान में मेहमान नवाजी पर ऐतराज उठा रहे हैं। उनका कहना है कि आखिर उन्हें पाकिस्तान क्यों बुलाया गया है?'
शाहबाज शरीफ ने जाकिर नाईक को क्यों बतौर मेहमान पाकिस्तान बुलाया?
पाकिस्तानी पत्रकार उमर चीमा ने अपने यूट्यूब पर आगे बताया, 'जाकिर नाईक को पाकिस्तान में मेहमान के तौर पर बुलाए जाने के पीछे की वजह को बताया कि पाकिस्तान का वहाबी गुट चाहता है कि जाकिर नाईक पाकिस्तान के मेहमान बनकर उनके यहां आएं और सरकार उनकी आवभगत करे लेकिन वहीं पाकिस्तान के ही शिया समुदाय और बरेलवी समुदाय के मुसलमानों ने जाकिर नाईक के पाकिस्तानी दौरे को लेकर विरोध किया है। और शहबाज सरकार ने इन दो समुदायों की नाराजगी के बाद भी जाकिर नाईक को बतौर मेहमान पाकिस्तान बुलाया है।'
वरिष्ठ पाकिस्तानी पत्रकार ने बताई वजह
वरिष्ठ पत्रकार उमर चीमा ने आगे बताया, 'जाकिर नाईक इस्लाम की वहाबी विचारधारा के फॉलोवर हैं और उसी विचारधारा को वो अपने समर्थकों को फॉलो करने के लिए कहते हैं। हालांकि जाकिर खुद से ऐसा नहीं कहते हैं। लेकिन जब वो अपने विचार मंच से रखते हैं तो ये बात साफ तौर पर झलकने लगती है उनकी प्रैक्टिस से ये साफ हो जाता है कि वो वहाबी हैं। ऐसे में पाकिस्तान के शिया और बरेलवी समुदाय के मुसलमान नहीं चाहते हैं कि वो जाकिर नाईक पाकिस्तान में आएं और अपनी विचाराधारा उनके ऊपर भी थोपें।'
वरिष्ठ पत्रकार का पाकिस्तान की शाहबाज सरकार से सीधा सवाल
पाकिस्तान की राजनीति को लेकर लगातार अपने विचार रखने वाली सीनियर जर्नलिस्ट कमर चीमा ने शहबाज सरकार से सवाल करते हुए पूछा कि आखिर पाक सरकार ने जाकिर नाईक को किस हैसियत से पाकिस्तान बुलाया है? पाकिस्तान की शहबाज सरकार क्यों जाकिर नाईक को स्टेट गेस्ट का दर्जा देकर उसकी आवभगत में लगी हुई है? पाकिस्तान के पूर्व राजनयिक हुसैन हक्कानी ने भी जाकिर नाईक के पाकिस्तानी दौरे को लेकर विरोध किया है उन्होंने कहा कि इससे पाकिस्तान ने दुनिया के सामने अपनी कट्टरपंथी छवि को और मजबूत किया है।
Updated 17:15 IST, October 5th 2024