Download the all-new Republic app:

Published 15:27 IST, September 30th 2024

भारत के खिलाफ आग उगलने वाला भगोड़ा जाकिर नाइक पहुंचा PAK, एयरपोर्ट पर आका कर रहा फूलों से स्वागत

भारत में जाकिर नाइक पर मनी लॉन्ड्रिंग और आतंकवाद समेत कई मामले दर्ज हैं। वो अपने परिवार सहित भारत से फरार है। इस्लामाबाद पहुंचने पर उसका फूलों से स्वागत हुआ।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
×

Share


Zakir Naik in Paksitan | Image: Video screengrab

Zakir Naik in Pakistan : कट्टरपंथी इस्लामिक उपदेशक और भगोड़ा जाकिर नाइक पाकिस्तान पहुंच गया है। सोमवार को पाकिस्तान के इस्लामाबाद पहुंच गया है। जाकिर नाइक पाकिस्तान के इस्लामाबाद, कराची और लाहौर समेत कई बड़े शहरों में भाषण देगा। भारत ने जिस जाकिर को भगोड़ा घोषित किया हुआ है। वो पाकिस्तान सरकार के निमंत्रण पर वहां पहुंचा। इससे पहले जाकिर नाइक के बेटे ने फारिक नाइक ने एक पाकिस्तानी यूट्यूबर नादिर अली को इंटरव्यू दिया है। जिसमें उसने अपने भगोड़े अब्बा के भारत छोड़ने समेत कई मुद्दों पर बात की थी।

भारत में जाकिर नाइक पर मनी लॉन्ड्रिंग और आतंकवाद समेत कई मामले दर्ज हैं। वो अपने परिवार सहित भारत से फरार है। इस्लामाबाद पहुंचने पर धार्मिक मामलों के मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने उनका फूल देकर स्वागत किया। नाइक के दौरे में कराची और लाहौर सहित कई प्रमुख शहरों में रुकना शामिल होगा, जो 20 अक्टूबर को इस्लामाबाद में उसके भाषण के साथ खत्म होगा। नाइक 5 अक्टूबर को अपना दौरा शुरू करने वाले हैं, जो कराची से शुरू होगा, उसके बाद लाहौर और इस्लामाबाद में खत्म होगा।

भारत ने जाकिर को किया है भगोड़ा घोषित

आपको बता दें कि भारत ने साल 2016 के अंत में जाकिर नाइक के इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन पर प्रतिबंध लगा दिया था। उसपर भारत में अलग-अलग धार्मिक समुदायों के बीच दुश्मनी, दुर्भावना और घृणा को बढ़ावा देने का आरोप है। जाकिर नाइक भारत से भगोड़ा घोषित होने के बाद से ही मलेशिया में रह रहा है। भगोड़े जाकिर नाइक पर मनी लॉन्ड्रिंग, आतंकवादी गतिविधियों का समर्थन करने और भारत में विवादित बयान देने का आरोप है। 2017 में जाकिर नाइक मलेशिया भागा था। तब से ही वह भगोड़े की तरह रहा है। 

ये भी पढ़ें: ये 'या-या' क्या है? ये कोई 'कॉफी शॉप' नहीं है: नाराज CJI ने याचिकाकर्ता को लगाई फटकार

Updated 15:36 IST, September 30th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.