Published 21:20 IST, November 11th 2024
अल-कादिर ट्रस्ट मामला: कोर्ट ने पूर्व PM इमरान खान और बुशरा बीबी को 14 पन्नों की प्रश्नावली सौंपी
आरोप है कि इमरान खान और उनकी पत्नी ने एक रियल एस्टेट कारोबारी की मदद करते हुए देश को 19 करोड़ पौंड से अधिक का नुकसान पहुंचाया।
Advertisement
Pakistan News: पाकिस्तान की एक अदालत ने जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी को 19 करोड़ पौंड के निपटान मामले में 14 पन्नों की प्रश्नावली सौंपी है।
‘द न्यूज’ अंतरराष्ट्रीय समाचार पत्र की रविवार की खबर के मुताबिक, प्रश्नावली में अल-कादिर ट्रस्ट मामले से संबंधित 79 सवाल पूछे गये हैं।
Advertisement
खबर में बताया गया कि यह प्रश्नावली खान और उनकी पत्नी के अंतिम बयानों के लिए मुहैया कराई गई थी। ऐसा आरोप है कि खान और उनकी पत्नी ने एक रियल एस्टेट कारोबारी की मदद करते हुए देश को 19 करोड़ पौंड से अधिक का नुकसान पहुंचाया।
खान के वकील सलमान सफदर ने पिछली सुनवाई में खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी की मौजूदगी में प्रश्नावली प्राप्त की। आरोपी दंपति को सोमवार को अदालत में अपना जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया गया।
Advertisement
रावलपिंडी स्थित जवाबदेही अदालत ने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के संस्थापक से प्रश्नावली में पूछा कि क्या उन्होंने और उनके सहयोगियों ने पाकिस्तान के विकास के लिए मिले 19 करोड़ पौंड में से 17.15 करोड़ पौंड का अवैध और बेईमानी से हस्तांतरण करने के बदले में 57.25 एकड़ भूमि सहित अन्य अर्थिक लाभ प्राप्त किया।
Advertisement
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
21:20 IST, November 11th 2024