Published 22:16 IST, October 7th 2024
EXPLAINER/ यौन शोषण पर पाकिस्तानी लड़की ने पूछा सवाल तो गुस्से से तमतमा गया जाकिर नाईक, बोला- इस्लाम पर आरोप...
जाकिर ऐसे कार्यक्रमों में अपनी विद्वता की शेखी बघारता है लेकिन जब वो किसी सवाल का जवाब नहीं दे पाता तो कैसे पैंतरा बदलता है
Zakir Naik Angry on Pakistani Girl Question: भारतीय भगोड़ा और विवादित इस्लामिक उपदेशक जाकिर नाईक इन दिनों पाकिस्तान के दौरे पर है जहां पाकिस्तान की शहबाज शरीफ सरकार उसकी खातिरदारी में लगी है। वो पाकिस्तान के बड़े शहरों में जाकर इस्लामिक कार्यक्रमों को संबोधित करता है और वहां पर आए लोगों के सवालों के जवाब देता है। भगोड़ा जाकिर ऐसे कार्यक्रमों में अपनी विद्वता की शेखी बघारता है लेकिन जब वो किसी सवाल का जवाब नहीं दे पाता तो कैसे पैंतरा बदलता है। इसका उदाहरण हमने पाकिस्तान में तब देखा जब एक लड़की ने उससे मुस्लिम बच्चियों के नशे की लत और उनके यौन शोषण को लेकर एक सवाल कर दिया। जाकिर उस लड़की के सवाल का जवाब तो नहीं दे सका लेकिन अपनी खीज उसपर जरूर उतार दी।
पाकिस्तान के पश्तून की एक लड़की ने नाईक के कार्यक्रम में हिस्सा लिया और अपना एक सवाल जाकिर नाईक के सामने रखा। लड़की ने विवादित उपदेशक से पूछा, 'इस्लाम में मनानी के बावजूद मुसमलानों के बीच नशे की लत और बच्चों के यौन शोषण की घटनाएं क्यों बढ़ रही हैं?' पश्तून से आई पलोशा नाम की लड़की ने भगोड़े जाकिर से सवाल करते हुए बताया कि 'मैं जहां से आती हूं, वह एक मुस्लिम सोसायटी है। महिलाएं बिना जरूरत के घरों से बाहर नहीं निकलती हैं। लोग हर जुमे को धार्मिक उपदेश भी सुनते हैं। इस सबके बावजूद क्यों नशीली दवाओं की लत, बाल यौन शोषण और व्यभिचार ने समाज में जड़ें जमा ली हैं?'
सवाल से घबराकर जाकिर बोला, 'आपका सवाल....'
जाकिर लड़की के इस सवाल से घबरा गया, क्योंकि उसे ऐसी उम्मीद नहीं थी कि लड़की सीधे पाकिस्तान में इस्लाम धर्म की दुखती रग पर हाथ रख देगी। अभी जाकिर लड़की के सवाल को सुन ही रहा था कि लड़की ने आगे पूछ लिया आखिर ऐसी कौन सी वजह है कि हमारा समाज नीचे जा रहा है? जाकिर ने लड़के के सवाल को हल्के में लेते हुए पहले उसका मजाक उड़ाया फिर कहा, 'आप का कहना है कि आप इस्लामिक समाज से हैं और आपके यहां महिलाएं बिना वजह घरों से बाहर नहीं निकलती हैं। मैं तो कहता हूं कि पुरुषों को ऐसा ही करना चाहिए और बिना जरूरत घरों से नहीं निकलना चाहिए। अगर आपका समाज इस्लामिक है और आपके समाज में यौन शोषण हैं तो फिर ये दोनों बातें विरोधाभासी हैं। इस्लामिक माहौल में कोई बाल यौन शोषण नहीं हो सकता। आपके सवाल का या तो पहला भाग गलत है या दूसरा हिस्सा गलत है।'
सवाल का जवाब नहीं देने पाने पर लड़की पर उतारी खीज
जाकिर नाईक एक होशियार वक्ता है वो किसी भी सूरत में इस्लाम की बुराई का समर्थन नहीं कर सकता था इस वजह से वो कार्यक्रम में सबके सामने कहीं बेनकाब न हो जाए इसलिए लड़की के सवाल को ही गलत ठहराने में लग गया। जब वहां मौजूद लोगों को भी इस बात का आभास होने लगा कि नाईक सवाल का सही जवाब नहीं दे रहा है और नाईक को भी इस बात का अंदाजा लग गया कि लड़की का सवाल वाजिब है और उसका उत्तर सही नहीं है तो उसने अपनी खीज उतारने के लिए लड़की पर नाराजगी जताते हुए कहा, 'आप मुझे बताइए कि कौन सी इस्लामिक किताब बाल यौन शोषण समर्थन करती है?
ये दूसरा मौका था जब जाकिर सवाल पर असहज हो गया था
पाकिस्तानी दौरे पर इस्लाम के प्रचारक के तौर पर आए जाकिर नाईक लगातार इस्लामिक कार्यक्रमों में लोगों के सवालों का जवाब देता और अपने ज्ञान की शेखी बघारता रहता था। पश्तून से आई लड़की के सवाल पर जाकिर असहज हो गया था। ये कोई पहला मौका नहीं था जब जाकिर लड़की के सवाल पर असहज हो गया हो इसके पहले भी वो इस्लामाबाद में हुए कार्यक्रम के दौरान एक लड़की के सवाल पर असहज हो गया था। इस्लामाबाद में कार्यक्रम के दौरान तो उसने छात्राओं को ये कहते हुए अवार्ड देने से मना कर दिया था कि इस्लाम में लड़कियों को बेपर्दा नहीं घूमना चाहिए। जाकिर से इस कदम पर पाकिस्तान के एक बड़े वर्ग ने एतराज किया था और इस रवैये पर नाराजगी भी जताई थी।
Updated 22:16 IST, October 7th 2024