Published 00:21 IST, November 20th 2024

PoK में हालात बेकाबू, पाकिस्तानी सुरक्षाबलों के खिलाफ फूटा आवाम का गुस्सा, फायरिंग के बीच खदेड़ डाला

PoK में हालात बेकाबू है। इसकी ताजी तस्वीर सामने आई है, जिसमें वहां की जनता का गुस्सा पाकिस्तानी सुरक्षाबलों पर फूटा।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
Advertisement

PoK News: पाकिस्तान में गरीबी और भूखमरी की हालत बनी हुई है। इस बीच पाकिस्तान अधिकृत जम्मू-कश्मीर से एक वीडियो सामने आई है, जिसमें वहां के हालात बेकाबू नजर आ रहे हैं। पाकिस्तान के सुरक्षाबलों पर PoK की जनता का गुस्सा फूटा। वहीं पाकिस्तानी फोर्स भीड़ को भगाने के लिए फायरिंग करती नजर आ रही है। हालांकि, गोलियों की आवाज भी जनता के गुस्से को दबा नहीं पाई। सूत्रों के अनुसार पाकिस्तानी नागरिक रावलकोट से भाग गए हैं और हिंसक गुस्साए नागरिकों से अपनी जान बचाने की कोशिश कर रहे हैं।

गुस्साई आवाम ने पाकिस्तानी फोर्स को खदेड़ कर उल्टे पांव वापस भेज दिया। बता दें, पीओके से लगातार पाकिस्तान सरकार के खिलाफ आवाज उठ रही है। वहीं आवाम का एक हिस्सा भारत की मोदी सरकार के समर्थन में भी उठाती नजर आ रही है। इसे लेकर भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी कहा था कि पीओके के लोग भारत के साथ आना चाहता है।

Advertisement

जब राजनाथ सिंह ने पीओके को दिया ऑफर...

जम्मू-कश्मीर में चुनाव के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के लोगों को बड़ा ऑफर दे दिया। रक्षा मंत्री सिंह ने कहा कि पाकिस्तान आपको विदेशी मानता है, लेकिन भारत के लोग आपको अपना मानते हैं। आइए भारत का हिस्सा बनिए। दरअसल, चुनाव से पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार राकेश सिंह ठाकुर के समर्थन में रामबन विधानसभा क्षेत्र में एक चुनावी रैली करने पहुंचे थे।

रैली के दौरान भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, "मैं पीओके के निवासियों को बताना चाहता हूं कि पाकिस्तान आपको विदेशी मान रहा है, लेकिन भारत में लोग आपको ऐसा नहीं मानते हैं। हम आपको अपना मानते हैं, इसलिए आइए तथा हमारा हिस्सा बनिए।"

Advertisement

हम पाकिस्तान के साथ बेहतर संबंध चाहते हैं लेकिन...: राजनाथ सिंह

उन्होंने कहा कि पड़ोसी देश में अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल ने हाल ही में एक हलफनामा दायर कर कहा कि पीओके एक विदेशी भूमि है। वहीं पाकिस्तान के साथ भारत की दोस्ती को लेकर रक्षा मंत्री ने कहा, "कौन पड़ोसी देशों के साथ संबंध सुधारना नहीं चाहेगा? क्योंकि मैं इस वास्तविकता को जानता हूं कि आप अपने मित्र को बदल सकते हैं, लेकिन अपने पड़ोसी को नहीं। हम पाकिस्तान के साथ बेहतर संबंध चाहते हैं, लेकिन सबसे पहले उन्हें आतंकवाद को रोकना होगा।"

इसे भी पढ़ें: G-20 से इतर Brazil में राष्ट्रपति लूला को जान से मारने और तख्तापलट की साजिश का पर्दाफाश, 5 गिरफ्तार

Advertisement

00:16 IST, November 20th 2024