Published 09:29 IST, November 26th 2024
पाकिस्तान में बवंडर, हिंसक हुआ इमरान समर्थकों का मार्च, 4 रेंजर्स की हत्या; शूट एट साइट का फरमान
Pakistan Protest: पाकिस्तान नें पूर्व प्रधानमंत्री की रिहाई की मांग को लेकर हालात बिगड़ते जा रहे हैं। पीटीआई कार्यकर्ताओं का जारी प्रदर्शन अब हिंसक हो चला है।
Advertisement
Pakistan Protest: पाकिस्तान नें पूर्व प्रधानमंत्री की रिहाई की मांग को लेकर हालात बिगड़ते जा रहे हैं। पीटीआई कार्यकर्ताओं का जारी प्रदर्शन अब हिंसक हो चला है। भारी संख्या में समर्थक इस्लामाबाद में घुस गए हैं। इतना ही नहीं दावा किया जा रहा है कि इमरान खान के समर्थकों ने रेंजर्स के जवानों को गाड़ियों से कुचल डाला, जिसमें चार पैराट्रूपर्स की जान चली गई।
जियो न्यूज की मानें तो इस तरह के हमलों में अबतक चार रेंजर्स और दो पुलिस अधिकारियों की मौत हो चुकी है। वहीं 100 से अधिक पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। घायल हुए जवानों में अधिकांश की हालत गंभीर बताई जा रही है। ऐसे में हालात को नियंत्रित करने के लिए पाकिस्तानी सेना को बुलाया गया है। अशांति और आतंकवादियों से सख्ती से निपटने का आदेश दिया गया है। इसके अलावा कहा तो यह भी जा रहा है कि देखते ही गोली तक मारने का फरमान सुना दिया गया है।
Advertisement
इन मांगों को लेकर हो रहा मार्च
सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पीटीआई ने पोस्ट कर लिखा, ‘हजारों पाकिस्तानी इस्लामाबाद में शांतिपूर्वक मार्च कर रहे हैं। उनकी मांगें हैं कि 26वें संशोधन को रद्द करना और संविधान की बहाली। चोरी हुए जनादेश की वापसी और राजनीतिक बंदियों की रिहाई।’
'दमन के हर तरीके का इस्तेमाल…'
एक और पोस्ट में लिखा गया है कि 'सरकार ने दमन के हर तरीके का इस्तेमाल किया है। इसमें एक्सपायर हो चुके आंसू गैस के गोले से लेकर रबर की गोलियां और स्टन ग्रेनेड शामिल हैं। सरकार की ओर से असहमति को दबाने के लिए हर संभव रणनीति अपनाई गई है, क्योंकि यह सैन्य समर्थित शासन चुराए गए जनादेश से जुड़ा है, जिसे पाकिस्तानी लोग अपने असली विजेता (इमरान खान) को वापस करने की मांग कर रहे हैं। पाकिस्तान में लगभग लॉकडाउन के चलते हालात बिगड़ते ही जा रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय समुदाय को तत्काल संज्ञान लेना चाहिए और पाकिस्तान में लोकतंत्र बहाल करने और मानवाधिकारों की रक्षा के लिए आवाज उठानी चाहिए।'
Advertisement
प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच हिंसक झड़प
बता दें कि प्रदर्शनकारियों ने इमरान खान कि रिहाई की मांग को लेकर संसद तक मार्च निकालने का ऐलान किया है। प्रदर्शनकरियों के धरना देने और मार्च निकालने पर सरकार ने नाकाबंदी की है। इन्हें रोकने के लिए नेशनल हाइवे पर बैरिकेड्स लगाए गए जिसे तोड़ दिया गया। इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों में हिंसक झड़प हुई।
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने दिया ये आदेश
इस्लामाबाद बाद में हो रहे प्रदर्शन पर प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का बयान आया है। उन्होंने इस घटना में पुलिसकर्मियों की मौत पर दुख व्यक्त किया। साथ ही दोषियों को कड़ी सजा देने का आदेश दिया है। जान लें कि पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पिछले साल अगस्त से जेल में बंद हैं।
Advertisement
यह भी पढ़ें: 'हम ही जीतेंगे...', मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव का रास्ता साफ होते ही रवि किशन ने किया बड़ा दावा
Advertisement
09:29 IST, November 26th 2024