Published 09:36 IST, October 15th 2024
SCO समिट के लिए आज पाकिस्तान पहुंचेंगे जयशंकर, इस्लामाबाद में 'लॉकडाउन'; PAK में कैसी ही तैयारी?
समिट के मद्देनजर इस्लामाबाद में सुरक्षा बढ़ा दी गई। पाकिस्तान सरकार ने सोमवार से तीन दिनों की छुट्टी का ऐलान कर दिया है। इस दौरान यहां स्कूल और बिजनेस बंद रहेंग
Jaishankar Pakistan Visit: शंघाई सहयोग संगठन (SCO) समिट में हिस्सा लेने आज विदेश मंत्री एस जयशंकर आज इस्लामाबाद पहुंचेंगे। भारत-पाक के बीच खटास भरे रिश्तों के बीच 9 साल बाद ऐसा मौका आया है जब भारत के विदेश मंत्री पाकिस्तान जा रहे हैं। जयशंकर का ये दौरा कई मायनों में काफी खास माना जा रहा है।
15-16 अक्टूबर को SCO समिट इस बार पाकिस्तान में हो रही है। समिट में हिस्सा लेने के लिए अगस्त में पाकिस्तान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को न्योता दिया था। हालांकि भारत की ओर से PM की जगह विदेश मंत्री इस समिट में शामिल होने जा रहे हैं। जयशंकर वहां 24 घंटे से भी कम समय बिताएंगे।
भारत के अलावा चीन-रूस समेत 8 देशों के प्रतिनिधि भी समिट का हिस्सा बनेंगे। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ डिनर का आयोजन करेंगे और इसके साथ ही SCO समिट की शुरुआत होगी। साल 2015 के बाद से किसी भारतीय विदेश मंत्री की ये पहली पाकिस्तान यात्रा होगी। आखिरी बार विदेश मंत्री के तौर पर सुषमा स्वराज ने इस्लामाबाद में 'हर्ट ऑफ एशिया कॉन्फ्रेंस' में हिस्सा लिया था।
समिट के लिए सुरक्षा के इंतजाम
समिट के मद्देनजर इस्लामाबाद में सुरक्षा बढ़ा दी गई। पाकिस्तान सरकार ने सोमवार से तीन दिनों की छुट्टी का ऐलान कर दिया है। इस दौरान यहां स्कूल और बिजनेस बंद रहेंगे। इनके अलावा पुलिस, अर्द्धसैनिक बल के रेंजर और सैन्य टुकड़ियों को तैनात किया गया है। अधिकारियों ने सभी प्रकार के राजनीतिक जमावड़े और विरोध प्रदर्शनों पर प्रतिबंध लगा दिया। हालांकि इस दौरान PTI के प्रदर्शन की धमकी के चलते तनाव बना हुआ है।
कई मायनों में अहम है जयशंकर का ये दौरा
भारत के खिलाफ लगातार आतंकवाद को बढ़ावा देने के चलते पाकिस्तान के साथ संबंध खराब हैं। अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत की ओर से पाकिस्तान को बार-बार लताड़ लगाई जाती है। साथ ही दोनों देशों के बीच कई सालों से बातचीत भी बंद हैं। इस बीच जयशंकर भी ये स्पष्ट कर चुके हैं कि वह पाकिस्तान से वहां बात करने नहीं जा रहे हैं। यानी उनके इस दौरे के दौरान दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय वार्ता नहीं होगी।
'पाकिस्तान जाएंगे, लेकिन नहीं करेंगे कोई बात'
पाकिस्तान दौरे को लेकर जयशंकर ने दो टूक शब्दों में कहा था कि पाकिस्तान में भारत-पाकिस्तान को लेकर कोई चर्चा नहीं होगी। उन्होंने कहा कि ये (यात्रा) एक बहुपक्षीय कार्यक्रम के लिए होगी। मैं वहां भारत-पाकिस्तान संबंधों पर चर्चा करने नहीं जा रहा हूं। मैं वहां शंघाई सहयोग संगठन का एक अच्छा सदस्य बनने जा रहा हूं। लेकिन आप जानते हैं, चूंकि मैं एक विनम्र और सभ्य व्यक्ति हूं, इसलिए मैं उसी के अनुसार व्यवहार करूंगा।
उन्होंने बीते दिनों एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पाकिस्तान पर कटाक्ष करते हुए भी कहा था कि अगर हमारा कोई पड़ोसी आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है तो ऐसे देशों के साथ सामान्य बातचीत नहीं हो सकती है।
यह भी पढ़ें: सख्त एक्शन से तिलमिलाए कनाडाई PM जस्टिन ट्रूडो, फिर लगाए 'बेतुके' आरोप, बोले- भारत ने गलती कर दी…
Updated 09:36 IST, October 15th 2024