Published 17:29 IST, October 5th 2024
पाकिस्तान में इमरान खान के समर्थकों ने घेरी संसद, इस्लामाबाद, लाहौर में सेना तैनात; भारी बवाल
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के समर्थक पाकिस्तान की सड़कों पर जबर्दस्त हंगामा कर रहे हैं।
Pakistan News: पाकिस्तान में राजधानी समेत कई शहरों में कानून-व्यवस्था ठप हो गई है। जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के समर्थकों ने संसद भवन को घेर लिया है। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के समर्थक पाकिस्तान की सड़कों पर जबर्दस्त हंगामा कर रहे हैं। इमरान खान के समर्थन जेल से उनकी रिहाई और स्वतंत्रत न्यायपालिका की मांग को लेकर इस्लामाबाद में बड़ा विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी की विरोध प्रदर्शन के चलते शनिवार को इस्लामाबाद और लाहौर में सेना के जवानों को तैनात किया गया है। यह दूसरा दिन है, जब इस्लामाबाद की सड़कें युद्ध का मैदान बनी हुई हैं। जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के आह्वान के बाद PTI कार्यकर्ताओं ने डीचौक की ओर मार्च किया। पुलिस प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए आंसू गैस का इस्तेमाल कर रही है, जिसका जवाब पथराव से दिया जा रहा है।
मोबाइल सेवा निलंबित, धारा 144 लागू
पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में मोबाइल फोन सेवाएं और इंटरनेट बंद कर दिया है। इस्लामाबाद के बाद, लाहौर सहित कई शहरों में सुरक्षा स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पंजाब में भी पाकिस्तानी सेना को बुलाया गया है। पुलिस ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस के गोले दागे और सभी राजमार्गों को बंद कर दिया, मोबाइल सेवाओं को निलंबित कर दिया और धारा 144 लागू की गई है।
खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री गिरफ्तार
खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री अली अमीन गंडापुर के नेतृत्व में PTI के समर्थक प्रदर्शन में भाग लेने के लिए डी-चौक पर पहुंचे थे। इस्लामाबाद में भारी बवाल, PTI समर्थकों और पुलिस के बीच कई झड़प के बाद खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री अली अमीन गंडापुर को भी गिरफ्तार किया गया है। खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री को राज्य पर हमला करने और सरकारी संसाधनों का दुरुपयोग करने के आरोप में के-पी हाउस में हिरासत में ले लिया गया।
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के समर्थक इमरान खान की रिहाई की मांग कर रहे हैं। क्रिकेटर से राजनीतिक नेता बने इमरान खान ने सरकार के आह्वान के बावजूद प्रदर्शन को स्थगित करने से इनकार कर दिया था।
ये भी पढ़ें: 'अगर हम बटेंगे तो बांटने वाले महफिल सजाएंगे', महाराष्ट्र के ठाणे में PM मोदी का बड़ा बयान
Updated 18:09 IST, October 5th 2024