Published 14:52 IST, November 10th 2024
पाकिस्तान की बाहरी वित्तपोषण जरूरतों का आकलन करेगा IMF
अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) अगले सप्ताह पाकिस्तान में प्रदर्शन समीक्षा के दौरान चालू वित्त वर्ष के लिए लगभग 2.5 अरब अमेरिकी डॉलर के बाहरी वित्तपोषण अंतर को भरने पर चर्चा करेगा। एक मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई।
Advertisement
अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) अगले सप्ताह पाकिस्तान में प्रदर्शन समीक्षा के दौरान चालू वित्त वर्ष के लिए लगभग 2.5 अरब अमेरिकी डॉलर के बाहरी वित्तपोषण अंतर को भरने पर चर्चा करेगा। एक मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई।
सरकारी सूत्रों के अनुसार आईएमएफ इन चर्चाओं के दौरान पाकिस्तान की बाहरी वित्तपोषण आवश्यकताओं का आकलन करेगा।
Advertisement
एक्सप्रेस ट्रिब्यून अखबार के अनुसार आईएमएफ मिशन प्रमुख नाथन पोर्टर के नेतृत्व में बातचीत औपचारिक रूप से मंगलवार को शुरू होगी। इसमें पाकिस्तान के वित्त मंत्री मुहम्मद औरंगजेब के साथ एक उद्घाटन सत्र का आयोजन भी किया जाएगा।
आईएमएफ मिशन का पाकिस्तान आना तय कार्यक्रम के अनुसार नहीं है, क्योंकि 1.1 अरब डॉलर की दूसरी किश्त जारी करने के लिए पहली औपचारिक समीक्षा मार्च 2025 में होनी है।
Advertisement
ये भी पढे़ंः Israel Hamas War के बीच कतर ने गाजा मुद्दे पर मध्यस्थता के अपने प्रयासों पर रोक लगाई
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
14:52 IST, November 10th 2024