Download the all-new Republic app:

Published 15:45 IST, October 4th 2024

PAK में भगोड़े जाकिर नाइक की हिंदू विद्वान ने कर दी बोलती बंद, श्लोक पढ़ पूछा- कब बंद होगा आतंकवाद?

पाकिस्तान में ही वहां की जनता को संबोधित करते हुए हिंदू विद्वान प्रोफेसर मनोज चौहान ने इस्लामी कट्टरपंथी घृणा के प्रचारक जाकिर नाइक को आईना दिखाया है।

Reported by: Ravindra Singh
Follow: Google News Icon
×

Share


विवादित इस्लामी उपदेशक और भारत का भगोड़ा जाकिर नाइक इस समय पाकिस्तान में है। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने जाकिर नाइक को आमंत्रित किया है। पाकिस्तान सरकार इस समय भारतीय भगोड़े जाकिर के स्वागत में पलकें बिछाए हुए खड़ी है। वो लगातार अपने घृणा के उपदेश देकर पाकिस्तानी जनता को लुभा रहा है। इस बीच उसका जवाब देने के लिए एक हिन्दू विद्वान वहां पहुंचे हैं। जिन्होंने भगोड़े जाकिर नाईक का बखूबी जवाब देते हुए उसे आईना दिखाया है और संस्कृत में श्लोक पढ़कर पूछा है कि आखिर आतंकवाद कब खत्म होगा?


पाकिस्तान में ही वहां की जनता को संबोधित करते हुए हिंदू विद्वान प्रोफेसर मनोज चौहान ने इस्लामी कट्टरपंथी घृणा के प्रचारक जाकिर नाइक को आईना दिखाया है। भारत के प्रोफेसर मनोज चौहान ने पहले भगवत गीता का जिक्र करते हुए सनातन धर्म के बारे में बताया। फिर संस्कृत के श्लोक पढ़ते हुए जाकिर नाईक से पूछा कि आखिर कब वो दिन आएगा जब आतंकवाद खत्म हो जाएगा? उन्होंने इस्लाम धर्म का नाम लिए बिना इशारों में तंज कसते हुए कहा कि पूरी दुनिया को मजहब के नाम पर मारा जा रहा है। हमें इसको रोकना चाहिए। आखिर कब वो दिन आएगा जब हम अपने कर्म का पालन करेंगे। हमें अपने कर्मों से भागना नहीं चाहिए। सनातन से पहले कोई धर्म नहीं था और आगे भी रहेगा यही धर्म मोक्ष का धाम है।

 

पाकिस्तान कर रहा मेहमान नवाजी, जनता कर रही विरोध

जाकिर नाईक से पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ समेत देश के सभी बड़े नेताओं ने मुलाकात की है। वहीं पाकिस्तान की सिविल सोयायटी, पत्रकारों और कई वर्गों ने जाकिर को बुलाने और स्पेशल ट्रीटमेंट देने पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। पाकिस्तान के जानेमाने पत्रकार उमर चीमा ने इसे शरीफ सरकार की वहबियों को खुश करने की एक कोशिश कहा है। दुनिया में भीख का कटोरा लेकर घूमने वाले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Shahbaz Sharif) इस कट्टरपंथी की शान में कसीदे पढ़ रहे हैं। उसे इस्लाम का महान सेवादार बता रहे हैं। जाकिर नाइक पाकिस्तान पहुंचकर हिंदुत्व पर भी अपना ज्ञान बघार रहा है। गाजा के मुसलमानों को जिहाद जारी रखने की सलाह दे रहा है। ऐसे कट्टरपंथी की शान में पाकिस्तान के पीएम कसीदे पढ़ रहे हैं।


मंच से भड़कता हुआ चला गया जाकिर नाईक

जाकिर नाइक ने भरे मंच पर 'अनाथ लड़कियों' को लेकर कुछ ऐसा किया, जिसकी वजह से वह खूब आलोचनाओं का शिकार हो रहा है।  पाकिस्तानी NGO के एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे जाकिर नाइक ने स्टेज छोड़कर विवाद खड़ा कर दिया। वह कार्यक्रम के दौरान अनाथ लड़कियों को 'बेटी' कहकर संबोधित करने पर भड़क गया। उसके मुताबिक अनाथ लड़कियों को "बेटियां" कहना अनुचित है। दरअसल, पाकिस्तान में काफी बड़ा अनाथालय है, जिसका नाम है स्वीट होम। इसके चेयरमैन जमराद खान ने अनाथ लड़कियों को जाकिर नाइक से शील्ड देने के लिए मंच पर बुलाया। इस दौरान वह बिना शील्ड दिए ही मंच से चला गया।  उसने कहा कि ये तुम्हारी बेटियां नहीं, गैर महरम हैं। आप उन्हें छू नहीं सकते या उन्हें अपनी बेटियां नहीं कह सकते।

 

यह भी पढ़ेंः 'भारत में जाना आसान है लेकिन...',मोदी सरकार से डरा भगोड़ा जाकिर नाइक; भारत आने के सवाल पर कही ये बात
 

Updated 17:25 IST, October 4th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.