Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 23:44 IST, September 10th 2024

एस जयशंकर ने जर्मनी के विदेश मंत्री के साथ की व्यापक चर्चा, यूक्रेन और गाजा पर भी हुई बात

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मंगलवार को अपनी जर्मन समकक्ष एनालेना बेयरबॉक के साथ व्यापक चर्चा की। दोनों के बीच यूक्रेन और गाजा पर भी बात हुई।

जयशंकर ने जर्मनी के विदेश मंत्री के साथ व्यापक चर्चा की | Image: X@DrSJaishankar

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने मंगलवार को अपनी जर्मन समकक्ष एनालेना बेयरबॉक के साथ व्यापक चर्चा की तथा व्यापार, रक्षा और सुरक्षा जैसे क्षेत्रों में भारत-जर्मनी के बीच रणनीतिक साझेदारी की समीक्षा की।

जयशंकर ने कहा कि उन्होंने यूक्रेन, गाजा और हिंद-प्रशांत क्षेत्र पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया।

मंत्री ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘आज बर्लिन में विदेश मंत्री एनालेना बेयरबॉक के साथ व्यापक चर्चा हुई। व्यापार एवं निवेश, हरित एवं सतत विकास, कुशल श्रमिकों की आवाजाही, प्रौद्योगिकी और रक्षा एवं सुरक्षा पर ध्यान केंद्रित करते हुए भारत-जर्मनी के बीच रणनीतिक साझेदारी की समीक्षा की।’’

जयशंकर ने कहा कि उन्होंने यूक्रेन, गाजा और हिंद-प्रशांत क्षेत्र पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया। उन्होंने कहा कि वह 7वें अंतर-सरकारी परामर्श के लिए भारत में बेयरबॉक का स्वागत करने के लिए उत्सुक हैं।

जयशंकर ने एक बयान में कहा, ‘‘बेयरबॉक और मैंने वैश्विक हालात पर चर्चा की... हमारी बातचीत में कई विषयों पर चर्चा हुई... हमने प्रधानमंत्री (नरेन्द्र) मोदी की हालिया यूक्रेन यात्रा पर चर्चा की। हमने पश्चिम एशिया की स्थिति, विशेष रूप से गाजा संघर्ष और इसके परिणामों के बारे में बात की।’’

जयशंकर ने कहा कि हिंद-प्रशांत पर भी संक्षिप्त बातचीत हुई और कुछ ऐसी चीजों पर भी चर्चा की जो जर्मनी के पड़ोस में हो रही हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘रक्षा और सुरक्षा के क्षेत्र में भी हमारी बातचीत आगे बढ़ी है। हमने इस साल पहली बार हवाई अभ्यास किया है, और हमें उम्मीद है कि अगले महीने गोवा में जर्मनी की नोसेना के जहाजों का स्वागत किया जाएगा।’’

विदेश मंत्री ने कहा कि यूरोपीय संघ के साथ सहयोग के मामले पर भी वार्ता हुई।

उन्होंने कहा, ‘‘हम एफटीए और अन्य समझौतों पर तेजी से आगे बढ़ने की उम्मीद करते हैं और हम इसके लिए जर्मनी के समर्थन पर भरोसा करते हैं। साथ ही, हम जल्द ही व्यापार और प्रौद्योगिकी परिषद की एक बैठक आयोजित करना चाहेंगे।’’

ये भी पढ़ें- Israel Gaza Conflict: जहां हुई 6 बंधकों की हत्या, इजरायल ने जारी किया गाजा की उस सुरंग का VIDEO

अपडेटेड 23:44 IST, September 10th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: