Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 14:27 IST, August 25th 2024

इजरायल और हिजबुल्लाह में भयंकर लड़ाई, मिसाइल-रॉकेटों से अटा आसमान; नए संघर्ष से पूरी दुनिया को टेंशन

हिजबुल्लाह और इजरायल के बीच रॉकेट-मिसाइलों की बरसात हो रही है। इन हमलों ने व्यापक पैमाने पर युद्ध छिड़ने के खतरा को और बढ़ दिया है।

इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच भयंकर युद्ध छिड़ा। | Image: X

Israel-Hezbollah War: इजरायल और लेबनान में ईरान समर्थित संगठन हिजबुल्लाह के बीच युद्ध और भीषण हो चुका है। भयावहता की गवाही युद्धक्षेत्र से सामने आईं तस्वीरें देती हैं। इजरायल और लेबनान के सीमा क्षेत्रों में रॉकेटों की बरसात हो रही है। मिसाइल दागी जा रही हैं। पूरा आसमान धुआं-धुआं है। इन हमलों ने व्यापक पैमाने पर युद्ध छिड़ने के खतरा को और बढ़ दिया है, जिसमें अमेरिका, ईरान और पूरे क्षेत्र के आतंकवादी संगठन भी शामिल हो सकते हैं।

इजराइल 10 महीने से अधिक समय से गाजा में आतंकी संगठन हमास के साथ युद्ध कर रहा है। तो उसे बचाने में लगा हिजबुल्लाह अब बेंजामिन नेतन्याहू के मु्ल्क पर ताबड़तोड़ हमले कर रहा है। इसी लड़ाई में इजराइल ने रविवार की सुबह दक्षिणी लेबनान में हवाई हमलों की झड़ी लगा दी। आतंकी संगठन हिजबुल्लाह ने अपने शीर्ष कमांडर फौद शुकूर की हत्या का बदला लेने के लिए सैकड़ों रॉकेट और ड्रोन इजरायल पर दागे दिए। लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि दक्षिणी लेबनान में हमलों में दो लोग मारे गए और दो अन्य घायल हो गए।

युद्ध मैदान से डरावनी तस्वीरें आईं

वीडियो में देखा गया है कि निर्दोष लोगों को मारने के लिए मिसाइलें और रॉकेट से हमला किया गया। हिजबुल्लाह ने इजरायल के नागरिक शहरों पर सैकड़ों रॉकेट दागे। आत्मघाती ड्रोन से हमले किए गए। हालांकि इजरायल ने अपने आयरन डोम की मदद से हिजबुल्लाह के हमलों को नाकाम कर दिया। दक्षिणी लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर बड़े पैमाने पर इजरायली हमले भी लगातार जारी हैं। इजरायल ने लेबनान की बेका घाटी में बमबारी की।

यह भी पढे़ं: चीनी सेना का नया सिद्धांत: विरोधियों के खिलाफ युद्ध जीतना

हिजबुल्लाह ने कहा- हमने 300 से ज्यादा रॉकेट दागे

हिजबुल्लाह दावा कर रहा है कि उसने इजरायल में कई जगहों पर 300 से ज्यादा रॉकेट और बड़ी संख्या में ड्रोन दागे। उसने एक अहम इजराइली सैन्य ठिकाने को भी निशाना बनाकर हमला किया। हिजबुल्लाह ने दावा किया कि उसके सभी विस्फोटक ड्रोन ने अपने लक्ष्यों को भेदा है। उसने उत्तरी इजरायल और इजरायल के कब्जे वाले गोलान हाइट्स में 11 ठिकानों, बैरकों और सैन्य ठिकानों को निशाना बनाए जाने की बात कही।

यह भी पढे़ं: यूक्रेन में दिखा मोदी का दबदबा, जेलेंस्की बोले- आप पुतिन को रोक सकते हो

IDF का दावा- हिजबुल्लाह के 40 रॉकेट लॉन्च पैड नष्ट

इजरायली सेना दावा कर रही है कि उसके लगभग 100 लड़ाकू विमानों ने हिजबुल्लाह के हजारों रॉकेट लॉन्चर बैरल पर हमला किया और उन्हें नष्ट कर दिया। हिजबुल्लाह के 40 से ज्यादा लॉन्च पैड पर हमले किए गए हैं। आईडीएफ (इजरायल डिफेंस फोर्स) ने ये भी दावा किया है कि हिजबुल्लाह ने लेबनान से इजरायली क्षेत्र की ओर 150 से अधिक प्रोजेक्टाइल दागे हैं। आईडीएफ का कहना है कि वो आतंकवादी ढांचे को निशाना बनाते हैं, जबकि हिजबुल्लाह नागरिकों को निशाना बनाता है।

साजिश कर रहा था हिजबुल्लाह- इजरायल का दावा

इजरायल का कहना है कि उसने आतंकवादी संगठन हिजबुल्लाह की तरफ से मिसाइलों और ड्रोन के बड़े पैमाने पर योजनाबद्ध हमले की पहचान करने के बाद कार्रवाई की। हिजबुल्लाह इजराइल के आम नागरिकों पर हमले करने की साजिश रच रहा था। इजरायल ने अपने आधिकारिक बयान में कहा है कि उसने हमले को रोकने, इजरायली नागरिकों और क्षेत्र की रक्षा के लिए हमले किए हैं। इजरायल ने लेबनान के आम नागरिकों से कहा है कि जिन क्षेत्रों में हिजबुल्लाह सक्रिय है, उन क्षेत्रों में रहने वाले लोग अपनी सुरक्षा के लिए वहां से तुरंत चले जाएं।

नए संघर्ष ने दुनिया को टेंशन में डाला

इजरायल और हिजबुल्लाह लगभग रोजाना गोलीबारी कर रहे हैं, जिससे सीमा के दोनों ओर हजारों लोग विस्थापित हो रहे हैं। हालांकि रविवार को युद्ध ऐसे वक्त में भीषण हुआ, जब शांति वार्ता दौर चल रहा है। मिस्र हमास के खिलाफ इजराइल के युद्ध को समाप्त करने के लिए नए दौर की वार्ता की मेजबानी कर रहा है। अमेरिका और अन्य मध्यस्थ गाजा में संघर्ष विराम को व्यापक मध्यपूर्व संघर्ष को रोकने के लिए महत्वपूर्ण मानते हैं। मिस्र ने रविवार को काहिरा में उच्च स्तरीय वार्ता आयोजित करने की योजना बनाई थी, जिसका उद्देश्य संघर्ष विराम के लिए विकसित हो रहे प्रस्ताव में अंतर को पाटना और हमास की तरफ से कई बंधकों की रिहाई करना था। फिलहाल संघर्ष और बड़े स्तर पर बढ़ने की आशंकाएं हैं।

यह भी पढे़ं: बांग्लादेशी नाराज नहीं, आहत हैं: हसीना के भारत में रहने पर बोले बीएनपी नेता

Updated 14:27 IST, August 25th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.