Published 07:27 IST, September 26th 2024
Israel-Hezbollah War: 'छोड़ दें लेबनान...', भारत ने अपने नागरिकों को दी सलाह, जारी की एडवाइजरी
Israel-Hezbollah War: बिगड़ते हालात के बीच बेरूत स्थित भारतीय दूतावास ने भारतीय नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी करते हुए उन्हें तत्काल देश छोड़ने की सलाह दी है।
Travel Advisory for Indians: इजरायल और लेबनान के बीच की लड़ाई भयानक रूप लेता जा रहा है। दोनों के बीच की यह जंग दिन-ब-दिन बढ़ते ही जा रही है। इसके चलते मिडिल ईस्ट में इस वक्त स्थिति काफी तनावपूर्ण बनी हुई है। इजरायल हिजबुल्लाह के खिलाफ ताबड़तोड़ हमले कर रहा है, जिससे लेबनान में तबाही का मंजर छाया हुआ है। बिगड़ते हालात के बीच बेरूत स्थित भारतीय दूतावास ने भारतीय नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी करते हुए उन्हें तत्काल देश छोड़ने की सलाह दी है।
बेरूत में भारतीय दूतावास ने एडवाइजरी जारी की है जिसमें साफ-साफ कहा गया है कि बढ़ते तनाव को देखते हुए भारतीय नागरिकों को अगली सूचना तक लेबनान की यात्रा नहीं करने की सलाह दी जाती है। इसके अलावा लेबनान में पहले से ही मौजूद सभी भारतीय नागरिकों को लेबनान छोड़ने की सलाह दी गई है।
लेबनान की यात्रा नहीं करने की चेतावनी
भारतीय दूतावास ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, 'क्षेत्र में हाल ही में हुए घटनाक्रमों और तनाव को देखते हुए भारतीय नागरिकों को अगली सूचना तक लेबनान की यात्रा नहीं करने की दृढ़ता से सलाह दी जाती है। वहीं लेबनान में पहले से मौजूद सभी भारतीय नागरिकों को भी लेबनान छोड़ने की सलाह दी जाती है। जो लोग किसी भी कारण से रुके हुए हैं उन्हें अत्यधिक सावधानी बरतने, अपनी गतिविधियों को प्रतिबंधित करने और बेरूत में भारतीय दूतावास के संपर्क में रहने की सलाह दी जाती है।'
बता दें कि इजरायल और हमास के बीच के जारी युद्ध को तकरीबन एक साल होने वाला है। इस बीच इजरायल भी हिजबुल्लाह को खुलेआम निशाना बना रहा है। जानकारी के अनुसार, इजरायल के हमलों में अबतक 558 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि हजार से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।
हिजबुल्लाह पर कहर बनकर टूटा इजरायल
इजरायल ने 23 सितंबर, सोमवार को हिजबुल्लाह के 1600 ठिकानों को तबाह कर दिया। IDF ने हिजबुल्लाह के ठिकानों पर हजारों बम गिराए। हालांकि, हिजबुल्लाह की ओर से भी जवाबी कार्रवाई हो रही है। लेकिन इजरायल अपने आयरन डोम से हिजबुल्लाह के सभी रॉकेट को हवा में ही नष्ट कर दिया।
2006 में इजरायल ने किया था इतना बड़ा हमला
इससे पहले इजरायल ने 2006 में इतना बड़ा हमला किया था। हालांकि, सोमवार को हिजबुल्लाह पर इजरायली डिफेंस फोर्स ने जो हमला किया, उसे 2006 से भी ज्यादा घातक बताया जा रहा है।
Updated 07:50 IST, September 26th 2024