Published 09:49 IST, November 19th 2024
G 20 Summit 2024: इटली की प्रधानमंत्री मेलोनी से PM मोदी की मुलाकात, बताया किन मुद्दों पर हुई चर्चा
पीएम मोदी ने इटली की प्रधानमंत्री के साथ द्विपक्षीय की जिसमें रक्षा, सुरक्षा जैसे क्षेत्रों में दोनों देशों के साथ संबंधों को मजबूत करने पर जोर दिया गया।
Advertisement
Brazil G-20 Summit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) सोमवार, 18 नवंबर को ब्राजील (Brazil) के रियो डी जनेरिया में आयोजित जी-20 शिखर सम्मेलन (G-20 Summit) में शामिल हुए। पीएम मोदी ने समिट में ग्लोबल साउथ के लिए संयुक्त राष्ट्र समेत वैश्विक संस्थाओं में सुधार की बात की। इसके इतर उन्होंने ब्राजील, सिंगापुर, ब्रिटेन, इटली, फ्रांस, इंडोनेशिया समेत कई वैश्विक नेताओं से बातचीत की।
रियो डी जेनेरियो के आधुनिक कला संग्रहालय में दो-दिवसीय शिखर सम्मेलन में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन, पीएम मोदी, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री किअर स्टॉर्मर समेत अन्य नेताओं ने शिरकत की। इस शिखर सम्मेलन में गरीबी, भुखमरी और जलवायु परिवर्तन से निपटने जैसे महत्वपूर्ण वैश्विक मुद्दों पर विचार-विमर्श हुआ। वहीं इसके इतर पीएम मोदी ने इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी (Italy PM Giorgia Meloni) के साथ द्विपक्षीय बैठक की। इस मौके पर दोनों देशों के बीच रक्षा, सुरक्षा समेत अन्य संबंधों की मजबूती पर चर्चा हुई।
Advertisement
पीएम मोदी ने इटली की प्रधानमंत्री के साथ की द्विपक्षीय बैठक
पीएम मोदी ने अपने ऑफिशियल एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के साथ कुछ तस्वीरें साझा कीं और बताया कि इस बैठक में किन मुद्दों पर जोर दिया गया। उन्होंने ट्वीट में लिखा, 'रियो डी जेनेरियो जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी से मिलकर खुशी हुई। हमारी बातचीत रक्षा, सुरक्षा, व्यापार और प्रौद्योगिकी में संबंधों को गहरा करने पर केंद्रित थी। हमने संस्कृति, शिक्षा और ऐसे अन्य क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ावा देने के बारे में भी बात की। भारत-इटली की दोस्ती एक बेहतर ग्रह के निर्माण में बहुत योगदान दे सकती है।'
जॉर्जिया मेलोनी ने बताया किन मुद्दों पर हुई चर्चा
वहीं इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने भी अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर पीएम मोदी के साथ तस्वीरें शेयर कीं और लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा। उन्होंने ट्वीट में बताया कि उन्हें पीएम मोदी से मिलकर हमेशा ही खुशी होती है। साथ ही बताया कि भारत और इटली की अर्थव्यवस्थाओं और नागरिकों के लाभ के लिए और लोकतंत्र, कानून के शासन और सतत विकास के साझा मूल्यों के समर्थन में द्विपक्षीय साझेदारी को और गहरा करने के लिए हमने मिलकर काम करना जारी रखने की इच्छा व्यक्त की।
Advertisement
जी-20 शिखर सम्मेलन के पहले दिन यह विषय रहा मुख्य आकर्षण
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वैश्विक संघर्षों के कारण खाद्य, ईंधन और उर्वरक संकट से ग्लोबल साउथ के देश सबसे अधिक प्रभावित हैं और जी-20 को इसे दूर करने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। जी-20 शिखर सम्मेलन के पहले दिन अपने संबोधन में मोदी ने पिछले साल नई दिल्ली में आयोजित शिखर सम्मेलन में लिये गए जन-केंद्रित निर्णयों को ब्राजील की अध्यक्षता में समूह द्वारा आगे बढ़ाने की सराहना की। समिट में पहले दिन का मुख्य आकर्षण गरीबी और भुखमरी से लड़ने के लिए एक वैश्विक गठबंधन का आरंभ रहा, जिसे कम से कम 80 देशों का समर्थन प्राप्त है।
यह भी पढ़ें: PM Modi in G20: PM मोदी ने जी-20 शिखर सम्मेलन के अवसर पर कई देशों के नेताओं से बातचीत की
Advertisement
07:38 IST, November 19th 2024