पब्लिश्ड 14:48 IST, January 8th 2025
पूर्व राष्ट्रपति जिम्मी कार्टर का ताबूत अमेरिकी संसद परिसर में लाया गया, नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर का पार्थिव शरीर को राजधानी वाशिंगटन लाया गया और राजकीय सम्मान के साथ उनके अंतिम संस्कार का तीन दिवसीय कार्यक्रम प्रारंभ हो गया।
- वर्ल्ड न्यूज़
- 1 min read
पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर का पार्थिव शरीर मंगलवार को राजधानी वाशिंगटन लाया गया और राजकीय सम्मान के साथ उनके अंतिम संस्कार का तीन दिवसीय कार्यक्रम प्रारंभ हो गया।
कार्टर का ताबूत शनिवार से कार्टर प्रेसिडेंशियल सेंटर में रखा हुआ था। ताबूत को मंगलवार सुबह अटलांटा परिसर से उनके बच्चों और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ रवाना किया गया।
‘स्पेशल एयर मिशन 39’ अटलांटा के उत्तर में डोबिन्स एयर रिजर्व बेस से रवाना हुआ और मैरीलैंड में ज्वाइंट बेस एंड्रयूज पहुंचा। इसके बाद ताबूत को मोटर काफिले के साथ वाशिंगटन में संसद भवन परिसर लाया गया। अमेरिकी कांग्रेस के सदस्य कार्टर को यहां श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।
उप राष्ट्रपति कमला हैरिस, सीनेट में बहुमत के नेता जॉन थून और सदन के अध्यक्ष माइक जॉनसन ने कार्टर के कार्यकाल की सराहना करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी। नेताओं ने ‘हैबिटेट फॉर ह्यूमैनिटी’ के माध्यम से जरूरतमंद लोगों के लिए घर बनाने में उनके योगदान को भी याद किया। कार्टर का 29 दिसंबर को निधन हो गया था, उनकी उम्र 100 वर्ष थी। बृहस्पतिवार को ‘वाशिंगटन नेशनल कैथेड्रल’ में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
इसे भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी में नया बवाल! पाकिस्तान नहीं इस देश को बॉयकॉट करने की मांग, हैरान कर देगी वजह
अपडेटेड 14:48 IST, January 8th 2025