Download the all-new Republic app:

Published 16:41 IST, December 6th 2024

चिली की पूर्व राष्ट्रपति मिशेल बैचलेट को दिया जाएगा इंदिरा गांधी शांति पुरस्कार

चिली की पूर्व राष्ट्रपति मिशेल बैचलेट को वर्ष 2024 के इंदिरा गांधी शांति, निरस्त्रीकरण और विकास पुरस्कार के लिए चुना गया है।

Follow: Google News Icon
×

Share


Former Chilean President Michelle Bachelet | Image: Facebook

चिली की पूर्व राष्ट्रपति मिशेल बैचलेट को वर्ष 2024 के 'इंदिरा गांधी शांति, निरस्त्रीकरण और विकास पुरस्कार' के लिए चुना गया है। कांग्रेस से संबद्ध संस्था ‘इंदिरा गांधी स्मारक न्यास’ ने एक विज्ञप्ति के माध्यम से यह जानकारी दी। विज्ञप्ति के अनुसार, मिशेल को शांति, लैंगिक समानता, मानवाधिकार और विकास में उनके योगदान के लिए यह पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।

‘इंदिरा गांधी स्मारक न्यास’ द्वारा 'इंदिरा गांधी शांति, निरस्त्रीकरण और विकास पुरस्कार' प्रति वर्ष विश्व के किसी ऐसे व्यक्ति या संस्था को प्रदान किया जाता है जिसने समाज सेवा, निरस्त्रीकरण या विकास के कार्य में महत्वपूर्ण योगदान दिया हो। पुरस्कार के तहत 25 लाख रुपये नकद और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाता है।

विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘‘चिली की पूर्व राष्ट्रपति मिशेल बैचलेट मानवाधिकार, शांति और समानता के लिए आवाज उठाने को लेकर जानी जाती हैं। संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार उच्चायुक्त और चिली की राष्ट्रपति के रूप में अपनी विभिन्न भूमिकाओं में उन्होंने देश और दुनिया भर में लैंगिक समानता एवं आबादी के सबसे कमजोर वर्गों के अधिकारों के लिए दृढ़ता से आवाज उठाई है।’’ विज्ञप्ति के अनुसार, यह पुरस्कार उन्हें कठिन परिस्थितियों में भी शांति, लैंगिक समानता, मानवाधिकार, लोकतंत्र और विकास के लिए उनके दृढ़ प्रयासों और चिली के साथ भारत के संबंधों में उनके योगदान को लेकर दिया जाएगा।

Updated 16:41 IST, December 6th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.