पब्लिश्ड 14:25 IST, October 5th 2024
MEA Pakistan visit: मोदी सरकार ने विदेश मंत्री के PAK जाने का क्यों लिया फैसला?जयशंकर ने किया खुलासा
एस जयशंकर ने दो टूक शब्दों में कह दिया है कि पाकिस्तान में भारत-पाकिस्तान को लेकर कोई चर्चा नहीं होगी। विदेश मंत्री एससीओ मीटिंग के लिए इस्लामाबाद जा रहे हैं।
- वर्ल्ड न्यूज़
- 3 min read
S Jaishankar Pakistan Visit: मोदी सरकार के मंत्री एस जयशंकर प्रसाद पाकिस्तान जा रहे हैं। पाकिस्तान 15 और 16 अक्टूबर को एससीओ शासनाध्यक्ष परिषद (सीएचजी) की बैठक की मेजबानी कर रहा है, जिसमें भारत की तरफ से विदेश मंत्री एस जयशंकर शामिल होने वाले हैं। लगभग 2015 के बाद से किसी भारतीय विदेश मंत्री की ये पहली पाकिस्तान यात्रा होगी। आखिरी बार 2015 में विदेश मंत्री के तौर पर सुषमा स्वराज ने इस्लामाबाद में 'हर्ट ऑफ एशिया कॉन्फ्रेंस' में हिस्सा लिया था। फिलहाल एस जयशंकर पाकिस्तान जाने वाले हैं। पाकिस्तान दौरे को लेकर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी अपना रुख स्पष्ट कर दिया है।
एस जयशंकर ने दो टूक शब्दों में कह दिया है कि पाकिस्तान में भारत-पाकिस्तान को लेकर कोई चर्चा नहीं होगी। अपनी आगामी पाकिस्तान यात्रा पर विदेश मंत्री एस जयशंकर कहते हैं, 'ये (यात्रा) एक बहुपक्षीय कार्यक्रम के लिए होगी। मैं वहां भारत-पाकिस्तान संबंधों पर चर्चा करने नहीं जा रहा हूं। मैं वहां शंघाई सहयोग संगठन का एक अच्छा सदस्य बनने जा रहा हूं। लेकिन आप जानते हैं, चूंकि मैं एक विनम्र और सभ्य व्यक्ति हूं, इसलिए मैं उसी के अनुसार व्यवहार करूंगा।'
एस जयशंकर ने पाकिस्तान पर कटाक्ष किया
एस जयशंकर ने पाकिस्तान पर भी कटाक्ष किया। विदेश मंत्री ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि, 'अगर हमारा कोई पड़ोसी आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है तो ऐसे देशों के साथ सामान्य बातचीत नहीं हो सकती है।' उन्होंने आगे कहा कि लेकिन भारत ने किसी भी देश से ज्यादा क्षेत्रीय व्यापार किया है, ऐसा इसलिए है क्योंकि हमने 'नेबरहुड फर्स्ट पॉलिसी' पर जोर दिया है।
विदेश मंत्री ने इस बात पर फोकस किया कि इस बार एससीओ शिखर सम्मेलन इस्लामाबाद में हो रहा है, क्योंकि भारत की तरह पाकिस्तान भी इस समूह का हालिया सदस्य है। जयशंकर ने कहा, 'आमतौर पर प्रधानमंत्री उच्च स्तरीय बैठक में जाते हैं, राष्ट्राध्यक्षों की बैठक होती है, जो परंपरा के अनुरूप है। ऐसा इसलिए हुआ है, क्योंकि बैठक पाकिस्तान में हो रही है।'
अगस्त में भारत को मिला पाकिस्तान का न्योता
अगस्त की शुरुआत में भारत को एससीओ काउंसिल ऑफ हेड्स ऑफ गवर्नमेंट (सीएचजी) की व्यक्तिगत बैठक के लिए पाकिस्तान से न्योता मिला था। मई 2023 में पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी गोवा में एससीओ बैठक के लिए भारत आए थे। ये 6 साल में पाकिस्तान के किसी विदेश मंत्री की पहली भारत यात्रा थी।
क्या है शंघाई सहयोग संगठन?
शंघाई सहयोग संगठन एक स्थायी अंतर-सरकारी अंतरराष्ट्रीय संगठन है, जिसकी स्थापना 15 जून 2001 को कजाकिस्तान, चीन, किर्गिस्तान, रूस, ताजिकिस्तान और उज्बेकिस्तान ने शंघाई में की थी। अभी एससीओ देशों में 9 सदस्य देश शामिल हैं- भारत, ईरान, कजाकिस्तान, चीन, किर्गिस्तान, पाकिस्तान, रूस, उज्बेकिस्तान और ताजिकिस्तान। एससीओ में तीन पर्यवेक्षक देश अफगानिस्तान, मंगोलिया और बेलारूस शामिल हैं।
अपडेटेड 14:25 IST, October 5th 2024