Published 09:04 IST, November 1st 2024

'धर्म-विरोधी एजेंडे के खिलाफ हम...', अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप ने लिया हिंदुओं की रक्षा का संकल्प

दिवाली का पर्व पूरे हिंदुस्तान में धूमधाम से मना है। भारत के अलावा कोसों दूर अमेरिका में इस त्यौहार की धूम रही है। डोनाल्ड ट्रंप ने भी दिवाली की शुभकामनाएं दीं।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Dalchand Kumar
Follow: Google News Icon
  • share
डोनाल्ड ट्रंप ने दिवाली पर सभी को शुभकामनाएं दीं। | Image: File
Advertisement

Donald Trump wishes Happy Diwali : अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दिवाली के मौके पर कट्टरपंथी वामपंथियों के धर्म-विरोधी एजेंडे के खिलाफ हिंदू अमेरिकियों की रक्षा का वादा किया है। डोनाल्ड ट्रंप ने हिंदुओं के सबसे महत्वपूर्ण त्योहार दीपावली की सभी को शुभकामनाएं भी दी हैं। साथ ही उन्होंने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हुए अत्याचार की निंदा की है।

दिवाली के मौके पर डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखा, जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना अच्छा दोस्त भी बताया। 'X' पर किए गए पोस्ट में डोनाल्ड ट्रंप लिखते हैं- 'सभी को दिवाली की शुभकामनाएं। मुझे उम्मीद है कि रोशनी का त्योहार बुराई पर अच्छाई की जीत की ओर ले जाएगा।'

Advertisement

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हुए हमलों की निंदा की

रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हाल ही में हुए हमलों की निंदा करते हुए लिखा- 'मैं हिंदुओं, ईसाइयों और अन्य अल्पसंख्यकों के खिलाफ बर्बर हिंसा की कड़ी निंदा करता हूं, जिन पर बांग्लादेश में भीड़ की ओर से हमला किया जा रहा है और लूटपाट की जा रही है, जो पूरी तरह से अराजकता की स्थिति में है।'

यह भी पढ़ें: 'देश का दुश्मन हमारा दुश्मन', दिवाली पर गरजे सीएम योगी, बोले- जो रामभक्त होगा वही राष्ट्र भक्त बन सकता

Advertisement

बाइडेन-हैरिस पर हिंदुओं की अनदेखी का आरोप

इसी बीच ट्रंप ने जो बाइडेन और कमला हैरिस पर दुनिया भर में और अमेरिका में हिंदुओं की अनदेखी का आरोप लगाया। उन्होंने लिखा- 'मेरे कार्यकाल में ऐसा कभी नहीं होता। कमला और जो बाइडेन ने दुनिया भर में और अमेरिका में हिंदुओं की अनदेखी की है। वो इजरायल से लेकर यूक्रेन और हमारी अपनी दक्षिणी सीमा तक तबाही मचा चुके हैं, लेकिन हम अमेरिका को फिर से मजबूत बनाएंगे और ताकत के जरिए शांति वापस लाएंगे।'

पीएम मोदी को बताया अच्छा दोस्त

साथ ही ट्रंप ने लिखा- 'हम कट्टरपंथी वामपंथियों के धर्म-विरोधी एजेंडे के खिलाफ हिंदू अमेरिकियों की भी रक्षा करेंगे। हम आपकी आजादी के लिए लड़ेंगे। मेरे प्रशासन के तहत हम भारत और मेरे अच्छे दोस्त प्रधानमंत्री मोदी के साथ अपनी महान साझेदारी को भी मजबूत करेंगे।'

Advertisement

अमेरिका में धूमधाम से मना दिवाली पर्व

दिवाली का पर्व पूरे हिंदुस्तान में धूमधाम से मना है। भारत से कोसों दूर अमेरिका में भी इस त्यौहार की धूम रही है। अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अलावा अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन से लेकर उपराष्ट्रपति कमला हैरिस तक ने दिवाली की शुभकामनाएं दीं। राष्ट्रपति जो बिडेन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने 5 नवंबर को होने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों से पहले उत्सव का नेतृत्व किया। इस अवसर पर देश भर के मंदिरों और प्रतिष्ठित स्थलों को रोशन किया गया।

जो बाइडेन ने एक पोस्ट में लिखा- 'इस दिवाली, हम प्रकाश के संग्रह में शक्ति दिखा सकते हैं। ज्ञान का प्रकाश, एकता का प्रकाश, सत्य का प्रकाश। स्वतंत्रता के लिए प्रकाश, लोकतंत्र के लिए प्रकाश, एक ऐसे अमेरिका के लिए जहां कुछ भी संभव है।' इस हफ्ते की शुरुआत में जो बाइडेन ने व्हाइट हाउस में आयोजित सबसे बड़े दिवाली कार्यक्रम की भी मेजबानी की, जिसमें देश भर के लगभग 600 प्रमुख भारतीय अमेरिकियों को आमंत्रित किया गया था।

Advertisement

यह भी पढ़ें: गुजरात के कच्छ में सैनिकों के साथ पीएम मोदी ने दिलाई मनाई, जवानों को खिलाई मिठाई

09:04 IST, November 1st 2024