Published 10:10 IST, November 13th 2024
US: विवेक रामास्वामी करेंगे अमेरिकी नौकरशाही को खत्म, एलन मस्क देंगे साथ; डोनाल्ड ट्रंप ने सौंपा काम
डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की है कि टेस्ला, स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क और भारतीय मूल के विवेक रामास्वामी के साथ मिलकर नए सरकारी दक्षता विभाग का नेतृत्व करेंगे।
Advertisement
America : डोनाल्ड ट्रंप अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में जनवरी 2025 से अपना कार्यकाल शुरू करने जा रहे हैं। उसके पहले कैबिनेट के लिए चेहरे चुने जा रहे हैं और इसी क्रम में डोनाल्ड ट्रंप ने अरबपति एलन मस्क और व्यवसायी से राजनेता बने विवेक रामास्वामी को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है।
अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की है कि टेस्ला, स्पेसएक्स और 'एक्स' के सीईओ एलन मस्क और भारतीय मूल के विवेक रामास्वामी के साथ मिलकर नए सरकारी दक्षता विभाग (डीओजीई) का नेतृत्व करेंगे। ट्रम्प ने मंगलवार को एक आधिकारिक बयान में कहा, 'मुझे ये घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि महान एलन मस्क, अमेरिकी पैट्रियट विवेक रामास्वामी के साथ मिलकर डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी (DOGE) का नेतृत्व करेंगे।'
Advertisement
ट्रंप ने एलन मस्क और विवेक रामास्वामी को सौंपा ये काम
ट्रंप ने कहा, 'ये दोनों (एलन मस्क- विवेक रामास्वामी) अद्भुत अमेरिकी मिलकर मेरे प्रशासन के लिए सरकारी नौकरशाही को खत्म करने, अतिरिक्त नियमों को कम करने, फिजूलखर्ची को कम करने और संघीय एजेंसियों के पुनर्गठन का रास्ता निकालेंगे- जो सेव अमेरिकी मूवमेंट के लिए जरूरी है।'
DOGE बड़े स्तर पर स्ट्रक्चरल रिफॉर्म के लिए व्हाइट हाउस और प्रबंधन एवं बजट कार्यालय के साथ साझेदारी करने के साथ सरकार में ऐसा एंटरप्रेन्योरियल दृष्टिकोण डिवलप करेगा, जो पहले कभी नहीं देखा होगा। ट्रंप ने कहा कि ये संभवतः हमारे समय का मैनहट्टन प्रोजेक्ट बनेगा। रिपब्लिकन राजनेताओं ने बहुत लंबे समय से DOGE के उद्देश्यों के बारे में सपना देखा है। डोनाल्ड ट्रंप ने इन दोनों नेताओं को बड़ी जिम्मेदारी देते हुए एलन मस्क को 'ग्रेट एलन मस्क' और विवेक रामास्वामी को 'देशभक्त अमेरिकी' कहा है।
Advertisement
विवेक रामास्वामी ने दावेदारी छोड़ दिया ट्रंप का साथ
भारतीय मूल के विवेक रामास्वामी अमेरिका में खुद रिपब्लिकन पार्टी में राष्ट्रपति पद के लिए दावेदार थे। हालांकि उन्होंने अपना नाम वापस लेते हुए डोनाल्ड ट्रंप को समर्थन दे दिया था। फिलहाल रामास्वामी अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन में किसी पद पर नियुक्त किए जाने वाले पहले भारतीय-अमेरिकी होंगे।
Advertisement
10:10 IST, November 13th 2024