Published 08:59 IST, October 18th 2024
खून से लथपथ और शरीर से हाथ अलग... आखिरी पलों में बेहद लाचार दिखा हमास नेता याह्या सिनवार, VIDEO
Israel-Hamas Conflict: इजरायल ने गुरुवार, 17 अक्टूबर को गाजा पर बड़ा हमला किया है, जिसमें उसे बड़ी कामयाबी मिली है।
Israel -Hamas Conflict: इजरायल ने गुरुवार, 17 अक्टूबर को गाजा पर बड़ा हमला किया है, जिसमें उसे बड़ी कामयाबी मिली है। इस हमले में पिछले साल 7 अक्टूबर को इजरायल पर हमले के मास्टरमाइंड हमास के शीर्ष नेता याह्य सिनवार को मार गिराया गया है। इस बात का दावा इजरायल के प्रधानमंत्री ने किया है। इस बीच एक तस्वीर सामने आई है जिसमें दावा किया जा रहा है कि ये बॉडी सिनवार की है।
इस वीडियो में हमास का शीर्ष नेता याह्या सिनवार बेबस और लाचार नजर आ रहा है। वीडियो में उसकी डेड बॉडी देखी जा सकती है। याह्या सिनवार के सिर से लेकर पांव तक खून नजर आ रहा है। उसके धड़ से उसका एक हाथ भी अलग दिखाई दे रहा है। वहीं सिनेवार के आस-पास मलबे का ढेर और धूल ही धूल नजर आ रही है।
इजरायली हमले में याह्या सिनवार के मारे जाने से कुछ मिनट पहले का एक ड्रोन वीडियो भी सामने आया, जिसमें उसके आखिरी पलों को कैद किया गया है। ड्रोन वीडियो में मिसाइल हमले के बाद दक्षिणी गाजा में एक इमारत में हुए विनाश को दिखाया गया है। जब ड्रोन ध्वस्त इमारत के अंदर पहुंचा, तो चेहरा ढके सिनवार ने अपने बचाव में उसे गिराने के लिए कुछ चीजें फेंकने की कोशिश की। सैनिक ने बताया कि इस समय सिनवार पर अतिरिक्त फायर किया गया, जिससे उसकी मौत हो गई।
'सिनवार के खात्मे के लिए आईडीएफ को दी बधाई'
हमास नेता याह्या सिनवार की मौत पर अमेरिकी सेंट्रल कमांड के कमांडर जनरल माइकल एरिक कुरिल्ला का बयान आया है। उन्होंने सिनवार के खात्मे के लिए आईडीएफ को बधाई दी है। कमांडर जनरल माइकल एरिक कुरिल्ला ने कहा, ‘आतंकवादी समूह हमास के सामूहिक हत्याकांड के नेता याह्या सिनवार के खात्मे पर इजरायल रक्षा बलों (आईडीएफ) को बधाई। सिनवार 7 अक्टूबर को इजरायल में हमास द्वारा किए गए हमले का क्रूर मास्टरमाइंड था, जिसमें 40 से अधिक अमेरिकियों सहित 1,200 से अधिक निर्दोष नागरिकों की हत्या कर दी गई थी। 250 से अधिक निर्दोष पुरुषों, महिलाओं और बच्चों को बंधक बना लिया गया था, जिनमें 12 अमेरिकी शामिल थे। 101 बंधक अभी भी लापता हैं, जिनमें सात अमेरिकी शामिल हैं।’
उन्होंने आगे कहा, 'इजरायली रक्षा बलों को अमेरिकी सेंट्रल कमांड का समर्थन अटल है। सहयोगियों और साझेदारों के साथ मध्य पूर्व में आतंकवादियों का मुकाबला करने की हमारी प्रतिबद्धता सर्वोच्च प्राथमिकता बनी हुई है। जो लोग आतंकवाद का रास्ता चुनते हैं, उन्हें सिनवार जैसा ही हश्र होने की उम्मीद करनी चाहिए।'
'इजराइल ने अपना हिसाब चुकता कर लिया'
सिनवार की मौत पर इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू कहते हैं कि इजराइल ने उस व्यक्ति से अपना हिसाब चुकता कर लिया है जिसने ‘होलोकॉस्ट’ (यहूदी नरसंहार) के बाद हमारे लोगों के इतिहास में सबसे भीषण नरसंहार को अंजाम दिया।
बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा, "याह्या सिनवार मर चुका है। उसे इजरायली रक्षा बलों के बहादुर सैनिकों ने राफा में मार गिराया। हालांकि यह गाजा में युद्ध का अंत नहीं है, लेकिन यह अंत की शुरुआत है। गाजा के लोगों के लिए, मेरा एक सरल संदेश है... यह युद्ध कल समाप्त हो सकता है। यह तभी समाप्त हो सकता है जब हमास अपने हथियार डाल दें और हमारे बंधकों को वापस कर दें।"
इजरायल के किए हमले में याह्या सिनवार ढेर
बता दें कि इजरायल की सेना ने गुरुवार को कहा कि गाजा में उसके सैनिकों ने हमास के शीर्ष नेता याह्या सिनवार को मार गिराया है। सिनवार पिछले साल इजरायल पर हमले का मुख्य साजिशकर्ता था, जिसके बाद हमास-इजराइल के बीच भीषण जंग शुरू हुई। सिनवार युद्ध की शुरुआत से ही इजरायल की मोस्ट वॉटेंड लिस्ट की सूची में सबसे ऊपर था और उसकी हत्या से आतंकवादी समूह को एक बड़ा झटका लगा है। हमास ने सिनवार की मौत की फिलहाल कोई पुष्टि नहीं की है।
Updated 08:59 IST, October 18th 2024