Published 10:53 IST, November 22nd 2024

भारत के खिलाफ जस्टिन ट्रूडो का प्रोपेगेंडा फेल! PM मोदी-NSA डोभाल पर लगाए थे आरोप, अब सबूतों से पलटा

कनाडा सरकार ने PM मोदी, विदेश मंत्री एस जयशंकर और एनएसए अजीत डोभाल को कनाडा के भीतर आपराधिक गतिविधियों से जोड़ने के दावों से इनकार किया है।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Dalchand Kumar
Follow: Google News Icon
  • share
भारत पर लगाए आरोपों से कनाडा की ट्रूडो सरकार पलटी। | Image: AP
Advertisement

Canada-India: भारत पर आरोपों को लेकर कनाडा खुद-ब खुद बेनकाब हो गया है। जस्टिन ट्रूडो की अगुवाई वाली कनाडा सरकार ने भारत के खिलाफ जबरदस्त प्रोपेगेंडा चलाया था, जो फेल साबित हुआ है। ऐसे में अब जस्टिन ट्रूडो सरकार को भी बैकफुट पर जाना पड़ा है। उसने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, विदेश मंत्री एस जयशंकर और एनएसए अजित डोभाल पर जो आरोप लगाए थे, उन्हीं आरोपों को लेकर कनाडा ने पलटी मार ली है।

जस्टिन ट्रूडो सरकार ने प्रधानमंत्री मोदी, विदेश मंत्री एस जयशंकर और एनएसए अजीत डोभाल को कनाडा के भीतर आपराधिक गतिविधियों से जोड़ने वाले दावों पर अब इनकार किया है।  कनाडा के प्रधानमंत्री की राष्ट्रीय सुरक्षा और खुफिया सलाहकार नैथली जी ड्रोइन के एक बयान में भारत पर लगाए आरोपों को लेकर कहा है कि सरकार के पास इन आरोपों के सबूत नहीं हैं।

Advertisement

भारत की फटकार के बाद पलटा कनाडा

कनाडा ने एनआईए की लिस्ट में शामिल रहे आतंकी हरदीप निज्जर की मौत का संबंध प्रधानमंत्री मोदी, विदेश मंत्री एस जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से जोड़ने की कोशिश की थी। फिलहाल कनाडा ने आधिकारिक तौर पर इन रिपोर्टों का खंडन किया है। कनाडा स्थित ग्लोब एंड मेल अखबार में छपी एक रिपोर्ट पर भारत की ओर से कड़ी आपत्ति जताए जाने के कुछ दिनों बाद कनाडा ने पलटी खाई है।

कनाडा में बयान जारी कर स्पष्टीकरण दिया

बयान में ये भी कहा गया है कि 14 अक्टूबर को सार्वजनिक सुरक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण और निरंतर खतरे के कारण, आरसीएमपी और अधिकारियों ने भारत सरकार के एजेंटों की ओर से कनाडा में गंभीर आपराधिक गतिविधि को अंजाम दिए जाने के आरोपों को सार्वजनिक करने का असाधारण कदम उठाया। बयान में कहा गया है, 'कनाडा सरकार ने प्रधानमंत्री मोदी, मंत्री जयशंकर या एनएसए डोभाल को कनाडा के भीतर गंभीर आपराधिक गतिविधि से जोड़ने वाले सबूतों के बारे में न तो कहा है और न ही उसे इसकी जानकारी है।'

Advertisement

यह भी पढ़ें: कनाडा में हिंदुओं पर हुआ हमला तो ट्रूडो के सांसद भड़के, खालिस्तानी समर्थक सांसद जगमीत सिंह को लपेटा

10:53 IST, November 22nd 2024