Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 18:04 IST, November 21st 2024

BREAKING: इजरायल से बाहर निकलते ही नेतन्याहू होंगे गिरफ्तार? क्रिमिनल कोर्ट ने जारी कर दिया वारंट

BREAKING: इजरायल के PM बेंजामिन नेतन्याहू के अपने देश से बाहर निकलते ही अरेस्ट होने की संभावना है, क्योंकि इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट ने वारंट जारी कर दिया।

इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी। | Image: AP

BREAKING: इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के खिलाफ इंटर नेशनल क्रिमिनल कोर्ट की तरफ से अरेस्ट वारंट जारी किया गया है। इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट ने ये वारंट 21 नवंबर, गुरुवार को जारी किया है। इजरायली पीएम नेतन्याहू, उनके पूर्व रक्षा मंत्री और हमास के अधिकारियों के ऊपर गाजा में युद्ध और अक्टूबर 2023 के हमलों को लेकर युद्ध अपराध और मानवता के खिलाफ अपराध का आरोप लगाया है।

अब पीएम नेतन्याहू और अन्य लोग अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वांटेड हैं। कोर्ट के इस फैसले के बाद गाजा में 13 महीने से चल रहे युद्ध को खत्म करने के लिए संघर्ष विराम पर बातचीत करने के प्रयासों में और मुश्किल आने की संभावना है। ICC के प्री-ट्रायल चैंबर-I के तीन न्यायाधीशों ने सर्वसम्मति से वारंट जारी किया हैं। मामले में कोर्ट के अभियोक्ता करीम खान का आरोप है कि मानवता विरोधी अपराध गाजा में हमास के खिलाफ इस समय जारी युद्ध के अभियोजन के दौरान किए गए थे। बता दें, पीएम नेतन्याहू और गैलेंट दोनों की गिरफ्तारी ICC के पक्षकार 120 से अधिक देशों में कहीं भी यात्रा करने परहो सकती है।

अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने भी की निंदा

पीएम नेतन्याहू और अन्य इजरायली नेताओं ने आईसीसी के मुख्य अभियोजक करीम खान के वारंट के अनुरोध की निंदा की। उन्होंने इसे अपमानजनक और यहूदी विरोधी बताया। वहीं दूसरी ओर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भी इसकी आलोचना की और हमास के खिलाफ खुद का बचाव करने के इजरायल के अधिकार के लिए समर्थन व्यक्त किया। इजरायल के पूर्व प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट ने ICC की आलोचना करते हुए कहा, "ICC के गिरफ्तारी वारंट इजरायल के नेताओं के लिए नहीं बल्कि ICC और उसके सदस्यों के लिए शर्म की बात है। 7 अक्टूबर को हमास ने इजरायल पर क्रूर हमला किया, 1200 से ज्यादा इजरायलियों की हत्या की, उन्हें जिंदा जला दिया और उनके साथ बलात्कार किया।"

उन्होंने कहा कि इजरायल बुराई के खिलाफ सबसे न्यायपूर्ण युद्ध लड़ रहा है। सभी इजरायली, वामपंथी और दक्षिणपंथी, उस युद्ध के पीछे खड़े हैं, जिसका लक्ष्य अगवा किए गए इजरायलियों को रिहा करना, हमास को नष्ट करना और इजरायल में सुरक्षा बहाल करना है। ICC पर शर्म आती है।

हमास ने भी की ICC के फैसले की आलोचना

वहीं आतंकी संगठन हमास ने भी ICC के इस फैसले की निंदा की। दरअसल, कोर्ट ने 7 अक्टूबर, 2023 को हुए नरसंहार के लिए हमास आतंकवादी समूह के मोहम्मद डेफ के लिए भी वारंट जारी किया, जिसने युद्ध को जन्म दिया। इजरायल का कहना है कि उसने हवाई हमले में डेफ को मार गिराया, लेकिन हमास ने कभी भी अपने सैन्य विंग के प्रमुख की मौत को औपचारिक रूप से स्वीकार नहीं किया।

रूसी राष्ट्रपति पुतिन के खिलाफ भी ICC जारी कर चुका है अरेस्ट वारंट

बता दें, पीएम नेतन्याहू इकलौते ग्लोबल लीडर नहीं है, जिनके खिलाफ ICC ने अरेस्ट वारंट जारी किया है। इससे पहले इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया था। 

इसे भी पढ़ें: रूस की नई परमाणु नीति से हड़कंप! 5 करोड़ लोगों की जान को खतरा, 3rd World War की ओर बढ़ रही दुनिया?

Updated 18:40 IST, November 21st 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.