Download the all-new Republic app:

Published 15:24 IST, October 22nd 2024

BIG BREAKING: PM मोदी रूस के कजान में हुए लैंड, BRICS में पुतिन से होगी द्विपक्षीय मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ब्रिक्स के 16वें शिखर सम्मेलन में भाग लेने के रूस के कजान पहुंच चुके हैं।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
PM Modi lands in Kazan | Image: ANI
Advertisement

PM Modi lands in Kazan: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए रूस के कजान पहुंच चुके हैं। ऐसे में पीएम मोदी के ब्रिक्स सदस्य देशों के साथ द्विपक्षीय बैठकें करने की उम्मीद है। 

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, पीएम नरेंद्र मोदी रूस के कजान पहुंच गए हैं। वे रूस की अध्यक्षता में आयोजित 16वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए यहां आए हैं। प्रधानमंत्री के ब्रिक्स सदस्य देशों के अपने समकक्षों के साथ द्विपक्षीय बैठकें करने की भी उम्मीद है। पीएम मोदी का यह दौरा दो दिन (22-23 अक्टूबर) का है। पिछले चार महीनों में पीएम का यह दूसरा रूसी दौरा है।  

Advertisement

राष्ट्रपति पुतिन और जिनपिंग संग करेंगे द्विपक्षीय बैठकें

रूस के आयोजित इस शिखर सम्मेलन को यूक्रेन में संघर्ष और पश्चिम एशिया में बिगड़ते हालात के बीच गैर-पश्चिमी देशों द्वारा अपनी ताकत दिखाने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी ब्रिक्स (ब्राजील-रूस-भारत-चीन-दक्षिण अफ्रीका) सम्मेलन से इतर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ बैठक सहित कई द्विपक्षीय बैठकें करेंगे।

चीन की सीमा विवाद सुलझाने की पहल

बताया जा रहा है कि ब्रिक्स सम्मेलन से पहले भारत और चीन के बीच सहमति बन गई है। साल 2020 से चल रहे सीमा विवाद को सुलझाने के लिए पहल की गई है। भारत और चीन के बीच पूर्वी लद्दाख में 52 महीनों से चल रहा सीमा तनाव सुलझ गया है। जानकारी मिल रही है कि दोनों देशों के बीच सैन्य और कूटनीतिक स्तर पर चली कवायद के बाद वास्तविक नियंत्रण रेखा पर गश्त और सैन्य तनाव घटाने पर सहमति बनी है। 

Advertisement

इन मुद्दों पर चर्चा करेंगे पीएम मोदी 

पिछले साल जोहानिसबर्ग में हुए शिखर सम्मेलन के बाद समूह का यह पहला शिखर सम्मेलन होगा। पीएम मोदी ने यात्रा के लिए रवाना होने से पहले अपने बयान में कहा, ‘‘भारत ब्रिक्स के भीतर करीबी सहयोग को महत्व देता है जो वैश्विक विकासात्मक एजेंडा, बहुपक्षवाद, जलवायु परिवर्तन, आर्थिक सहयोग, लचीली आपूर्ति श्रृंखलाओं का निर्माण, सांस्कृतिक और लोगों को आपस में जोड़ने आदि से जुड़े मुद्दों पर बातचीत और चर्चा के लिए एक महत्वपूर्ण मंच के रूप में उभरा है।’’

प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि कजान की उनकी यात्रा भारत और रूस के बीच ‘‘विशेष एवं विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी’’ को और मजबूत करेगी।

Advertisement

बाद में उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए रूस के कजान रवाना हो रहा हूं। भारत ब्रिक्स को बहुत महत्व देता है और मैं विभिन्न विषयों पर व्यापक विचार-विमर्श की उम्मीद करता हूं।’’

'रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करेगी कजान यात्रा' 

बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने जुलाई में मॉस्को की यात्रा की थी और इस दौरान उन्होंने राष्ट्रपति पुतिन के साथ शिखर वार्ता की थी। पीएम मोदी ने कहा था, ‘‘जुलाई 2024 में मॉस्को में आयोजित वार्षिक शिखर सम्मेलन के आधार पर कजान की मेरी यात्रा भारत और रूस के बीच विशेष और विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करेगी।’’

Advertisement

BRICS समूह में ये देश शामिल

बता दें कि ब्राजील, रूस, भारत और चीन के नेताओं की सेंट पीटर्सबर्ग में 2006 में हुई बैठक के बाद एक औपचारिक समूह के रूप में ‘ब्रिक’ की शुरुआत हुई। ‘ब्रिक’ को 2010 में दक्षिण अफ्रीका को शामिल करते हुए ‘ब्रिक्स’ के रूप में विस्तारित करने पर सहमति बनी। पिछले साल समूह का विस्तार किया गया जो 2010 के बाद पहली ऐसी कवायद थी। ब्रिक्स के नए सदस्य देशों में मिस्र, इथियोपिया, ईरान और संयुक्त अरब अमीरात शामिल हैं।

(इनपुट भाषा)

यह भी पढ़ें: 'बरहेट से चुनाव कैसे लड़ेंगे जब...', बीजेपी छोड़ JMM में क्यों शामिल हुईं लुईस मरांडी? बताई ये वजह

13:01 IST, October 22nd 2024