Published 19:08 IST, October 7th 2024
PM से मुलाकात के बाद मालदीव को बड़ी सौगात, राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने दिया धन्यवाद
मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज़्ज़ू इन दिनों भारत के दौरे पर हैं और उनकी मुलाकात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हुई। यह बैठक हैदराबाद हाउस में हुई।
Mohammed Muizzu Meets PM Modi: मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज़्ज़ू इन दिनों भारत के दौरे पर हैं और उनकी मुलाकात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हुई। यह बैठक हैदराबाद हाउस में हुई, जिसमें दोनों देशों के बीच 5 महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर हुए हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मालदीव के राष्ट्रपति के साथ की गई बातचीत के बाद एक पोस्ट लिखा, जिसमें उन्होंने कहा कि, 'मुझे राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद मुइज़्ज़ू का भारत में स्वागत करते हुए बहुत खुशी हो रही है। आज हमने आर्थिक संबंधों, कनेक्टिविटी, सांस्कृतिक जुड़ाव और जलवायु परिवर्तन, जल संसाधन, कृषि, मत्स्य पालन और अन्य क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ाने के तरीकों पर बातचीत की।'
राष्ट्रपति मुइज़्ज़ू की ओर से भी बयान जारी
वहीं, मालदीव के राष्ट्रपति कार्यालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मोहम्मद मुइज्जू की ओर से बयान जारी किया। जिसमें लिखा, 'मैं प्रधानमंत्री मोदी, सरकार और भारत के लोगों को पिछले कुछ वर्षों में मालदीव को दी गई उदार सहायता और सहयोग के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं, जिसमें टी-बिल के रोलओवर के रूप में हाल ही में बजटीय सहायता भी शामिल है- राष्ट्रपति डॉ. मुइज़्ज़ू।'
PM मोदी से मुलाकात के बाद 5 डील डन
बैठक के दौरान भारत और मालदीव के बीच 5 अहम समझौतों पर हस्ताक्षर हुए। इनमें करेंसी स्वैप, शिक्षा, भ्रष्टाचार पर रोकथाम, न्यायिक सुधार और खेल के क्षेत्र में सहयोग शामिल हैं। इसके साथ ही मालदीव में RuPay (रुपे) कार्ड लॉन्च किया गया, जिससे मालदीव में भी अब डिजिटल पेमेंट की सुविधा मिल सकेगी। यह दोनों देशों के बीच आर्थिक सहयोग को बढ़ाने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।
मालदीव से कनेक्टिविटी में बड़ा सुधार
इस खास बैठक के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति मुइज़्ज़ू ने वर्चुअल माध्यम से मालदीव के हनीमाधू अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के रनवे का उद्घाटन किया। यह परियोजना मालदीव के लिए बहुत खास है और इससे मालदीव की कनेक्टिविटी में भी बड़ा सुधार होगा।
प्रधानमंत्री मोदी ने इस मौके पर संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि, ‘भारत हमेशा मालदीव का फर्स्ट रिस्पांडर रहा है। आज 3 हजार करोड़ रुपये का करेंसी स्वैप समझौता हुआ है। हमने मालदीव में इंफ्रास्ट्रक्चर और डिजिटल कनेक्टिविटी के विकास पर विस्तार से चर्चा की है।’
भारत और मालदीव के बीच मजबूत सहयोग
भारत ने मालदीव को 700 से ज्यादा सामाजिक आवास इकाइयों की सौगात भी दी है, जो दोनों देशों के बीच मजबूत सहयोग को दर्शाता है। प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी बताया कि दोनों देशों के बीच रक्षा और सुरक्षा के अलग अलग पहलुओं पर भी बात की गई है। उन्होंने कहा कि भारत और मालदीव हिंद महासागर क्षेत्र में स्थिरता और समृद्धि के लिए मिलकर काम करेंगे। मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज़्ज़ू भारत की 5 दिवसीय राजकीय यात्रा पर आए हैं। यह उनके राष्ट्रपति बनने के बाद भारत की पहली द्विपक्षीय यात्रा है।
यह भी पढ़ें: मिसाइलों की गरज और हर तरफ लाशें... Israel -Hamasजंग के 1 साल की पूरी कहानी
यह भी पढ़ें: Kolkata Rape: CBI ने दाखिल की चार्जशीट, संजय रॉय के खिलाफ हैं सबूत?
Updated 19:08 IST, October 7th 2024