सुबह उठते ही रसोईघर या घर के किसी अन्य स्थान पर पड़ा कोई खाली या गंदा बर्तन नहीं देखना चाहिए। ये नेगेटिव एनर्जी को बढ़ाता है।
Source: Unsplash
जिन बर्तनों अथवा टंकी, बाल्टी आदि में पानी रखा जाता है उन्हें सुबह उठते ही खाली देखना अशुभ होता है। इसलिए कभी भी इन्हें खाली नहीं रखना चाहिए।
Source: Freepik
अगर आप सुबह उठते ही सीधे शीशे में खुद को देखते हैं तो इससे आपको मानसिक व शारीरिक परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए ऐसा करने से बचें।
Source: Unsplash
सुबह के समय भूलकर भी अपनी या किसी अन्य व्यक्ति की परछाई बिल्कुल न देखें। ऐसा करने से आपके सारे काम बिगड़ने लगेंगे और आपको आर्थिक संकट घेर लेगा।
Source: Pexels
सुबह उठते ही किसी व्यक्ति का मृत शरीर देखना अति अशुभ होता है। इससे घर के सारे काम बिगड़े हैं। साथ ही यह किसी बुरी खबर के आने का संकेत होता है।
Source: PTI
सुबह उठते ही बिखरे हुए या गंदे कपड़ों आदि को देखने से बचें। इससे घर की सुख शांति भंग हो जाती है और परिवार में क्लेश होता है।
Source: winter clothes
सुबह उठते ही किसी के लड़ाई-झगड़े को देखने से बचें। इससे घर में नकारात्मकता का संचार होगा और परिवार में दुख आएगा।
Source: Pexels
सूखे फूल, पत्तियां या मुरझाए हुए पौधों को सुबह देखना भी अशुभ माना जाता है। इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।
Source: Pexels
सुबह उठते ही कुत्तों या किसी अन्य जानवर का झगड़ा देखना भी बेहद अशुभ होता है। इससे मानसिक तनाव बढ़ता है और नेगेटिव एनर्जी का संचार होता है।
Source: Image: PTI
सुबह उठते ही बिजली, पानी, राशन, दवाई, उधारी आदि केकागजात या बिल देखना भी अशुभ माना जाता है। इससे आर्थिक संकट आ सकता है।
Source: X