World Children's Day Wishes in Hindi: विश्व बाल दिवस पर 10 शुभकामनाएं
बच्चों की हंसी से महकती है दुनिया,
उनकी मासूमियत में बसी है सच्ची खुशियां,
बाल दिवस पर संकल्प करें हम सभी,
हर बच्चे को मिले उसका हक और उसकी खुशियां।
बाल दिवस की शुभकामनाएं।
Source: Freepik
हमारे प्यारे चाचा नेहरू को सलाम
आपने दिया सुख शांति का पैगाम
याद आती है आपकी बातें
हमको बहलाती हैं आपकी यादें
बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
Source: Freepik
खबर ना होती कुछ सुबह की.
न कोई शाम का ठिकाना था।
थक हार के आना स्कूल से पर,
खेलने तो जरूर जाना था।
हैप्पी चिल्ड्रेंस डे!
Source: freepik
यह जो बचपन का जमाना है,
यह खुशियों का खजाना है,
लूज ले इसके हीरे-मोती,
इसे फिर लौटकर नहीं आना है।
हैप्पी चिल्ड्रेंस डे!
Source: freepik
बच्चे है हम भारत देश के,
एक ही हमारा नारा है,
हर बच्चा साक्षर बनेगा,
क्योंकि देश को हमें आगे लेकर जाना है।
पढ़ लिखकर हम बच्चों ने,
अपना जलवा दिखाना है।
हैप्पी बाल दिवस !
Source: freepik
उड़ने दो परिंदों को अभी शोख़ हवा में
फिर से लौटकर बचपन के ज़माने नहीं आते
जब आजाद हवा में बच्चे फड़फड़ाते
हैप्पी चिल्ड्रेंस डे!
Source: freepik
परियों का फसाना था,
बारिश में कागज की नाव थी,
बचपन का हर वो मौसम सुहाना था।
बाल दिवस की शुभकामनाएं!ay
Source: freepik
ना रोने की वजह होती है
ना हंसने का कोई बहाना
ऐसा होता है बचपन,जो
मुझे खुलकर बिताना है।
हैप्पी चिल्ड्रेंस डे!
Source: Freepik
वो बचपन की अमीरी न जाने अब कहां खो गई,
वो दिन ही कुछ और थे जब बारिश के पानी में
हम कागज के जहाज चलाया करते थे।
हैप्पी बाल दिवस !
Source: Freepik
बाल दिवस पर यह वचन लें कि हम बच्चों को उनके अधिकार देंगे,
उनका हौसला बढ़ाएंगे, और उन्हें एक बेहतर भविष्य की ओर अग्रसर करेंगे।
बाल दिवस की शुभकामनाएं।
Source: Freepik