Kajal .

ठंड के मौसम में क्या है बाल धोने का सही तरीका? यहां जानिए

ड्राई बालों को धोने से पहले उसमें हल्का तेल लगाएं और एक घंटे बाद ही बाल धोएं। इससे बालों में नमी बरकरार रहेगी।  

Source: freepik

ठंड में बालों को धोने के लिए ऐसे शैम्पू का चुनाव करें जो बालों और स्कैल्प में नमी बनाए रखे और बालों को ड्राई न करे।  

Source: Freepik

ठंड के मौसम में गर्म या ठंडे पानी से बाल धोने से बचें। आप गुनगुने पानी से बाल धोएं, क्योंकि बहुत ठंडा या गर्म पानी बालों को नुकसान पहुंचाकर उन्हें बेजान कर सकता है। 

Source: Freepik

बालों को धोने से पहले, उन्हें अच्छी तरह से पानी से गीला कर लें, ताकि शैम्पू बेहतर तरीके से बालों में फैले और साफ हो सकें। 

Source: Freepik

शैम्पू का बहुत ज्यादा इस्तेमाल न करें, बालों की लंबाई के हिसाब से शैम्पू की मात्रा हिसाब से लें। अत्यधिक शैम्पू बालों को ड्राई कर सकता है। 

Source: Freepik

अब शैम्पू को बालों की जड़ों में हल्के हाथों से सर्कुलर मोशन में लगाएं, ताकि गंदगी और तेल बाहर निकल जाए। ध्यान रखें कि बहुत जोर से बालों को नहीं रगड़ना है।  

Source: IANS

शैम्पू लगाने के बाद बालों को अच्छे से पानी डालकर धो लें ताकि शैंम्पू या गंदगी बालों में चिपकी न रह जाए 

Source: Freepik

इसके बाद बालों में कंडीशनर लगाएं। यह बालों को मॉइस्चराइज कर उन्हें मुलायम बनाता है। ठंड में कंडीशनर से बालों को नमी मिलती है। इसे बालों के सिरों पर ही लगाएं।  

Source: Pexels

अब बालों को अच्छी तरह से धोकर तौलिए से बांध लें। बालों का पानी सूखने के बाद इन्हें ड्राई होने के लिए खुला छोड़ दें।  

Source: Unsplash

जब बाल हल्के गिले हों तो इनमें अच्छी तरह से हेयर सीरम लगाएं। इससे बाल सॉफ्ट रहेंगे और उनके टूटने व झड़ने का डर कम बना रहेगा।  

Source: Pexels

Next Story