ऑफि में दिनभर बैठकर काम करने वालो में अक्सर ही पीठ, कमर और गर्दन दर्द की समस्या बनी रहती है।
Source: freepik
पीठ दर्द के कारण न सिर्फ बैठने या सोने में समस्या आती है, बल्कि ये ऑफिस काम को भी प्रभावित कर सकता है।
Source: freepik
दरअसल, ऑफिस में गलत तरीके से बैठने और कुछ खराब आदतों के कारण आप में पीठ दर्द की समस्या होती है।
Source: freepik
ऐसे में अगर आप भी इस समस्या से परेशान हैं, तो इससे राहत पाने के लिए जरूरी है कि आप अपनी आदतों में बदलाव करें और पोश्चर को ठीक करें।
Source: freepik
अगर आप भी ऑफिस में काम करते समय गर्दन और पीठ दर्द से परेशान रहते हैं तो आप इन बातों का ध्यान रख सकते हैं।
Source: freepik
अपनी कुर्सी को इस तरह से सेट करें कि आपकी पीठ के निचले हिस्से को अच्छी तरह से सहारा मिले। इससे पीठ पर दबाव कम पड़ेगा और दर्द में राहत मिलेगी।
Source: freepik
मॉनिटर को इस तरह रखें कि स्क्रीन आपकी आंखों के लेवल पर हो। इससे गर्दन पर दबाव कम पड़ता है और खराब मुद्रा से बचने में मदद मिलती है।
Source: freepik
कीबोर्ड और माउस को अपने शरीर के करीब रखें ताकि आपकी बाहें ज्यादा न खिंचें। साथ ही हाथों की कलाई कुर्सी के आर्मरेस्ट पर टिके हों ताकि कंधे का तनाव कम हो।
Source: freepik
हर 25-30 मिनट में घूमने के लिए थोड़ा ब्रेक लें। इससे शरीर का ब्लड फ्लो बेहतर होगा, जिससे पीठ और गर्दन में अकड़न की समस्या से भी राहत मिलेगी।
Source: freepik
काम के दौरान खूब पानी पीकर खुद को हाइड्रेटेड रखने की कोशिश करें। ज्यादा कार्बोहाइड्रेट का सेवन करने से बचें।
Source: freepik