Garima Garg

Merry Christmas Day Quotes: क्रिसमस डे पर अपनों को भेजें ये 10 संदेश

क्रिसमस डे पर संदेश 2024सांता लाए आपके लिए उपहार,जीवन में हो बस प्यार ही प्यार,सब करें आपको दुलार,क्रिसमस हो जाए आपका गुलजार।मैरी क्रिसमस! 

Source: Pinterest

खुदा से क्या मांगू तुम्हारे वास्तेसदा खुशियां हो तुम्हारे रास्ते,हंसी तुम्हारे चेहरे पर रहे इस तरह,खुशबू फूल का साथ निभाए जिस तरह।मैरी क्रिसमस! 

Source: Meta AI

चांद ने अपनी चांदनी बिखेरी हैऔर तारों ने आसमान सजाया है,लेकर तोहफा अमन और प्यार का,देखो स्वर्ग से कोई फरिश्ता आया है।मैरी क्रिसमस! 

Source: Unsplash

देवदूत बनकर कोई आएगासारी आशाएं तुम्हारी पूरी कर जाएगाक्रिसमस के इस शुभ दिन पर तोहफे खुशियां दे जाएगा.मैरी क्रिसमस!

Source: Unsplash

दूर हो सब दुख और पीड़ा,प्रभु यीशु की बरसे कृपा,यही है दिल से कामना।मैरी क्रिसमस!

Source: Pexels

क्रिसमस प्यार है, क्रिसमस खुशी है,क्रिसमस उत्साह है, क्रिसमस नई उमंग है.मैरी क्रिसमस!

Source: Pexels

क्रिसमस का उमंग और उत्साह,हमेशा आपके जीवन को,खुशियों से सराबोर रखे।मैरी क्रिसमस!

Source: Pexels

सबके दिलों में हो सबके लिए प्यारआनेवाला हर दिन लाए खुशियां हजार,इस उम्मीद के साथ आओ भुलाकर सारे गम,क्रिसमस का हम सब करें स्वागत।मैरी क्रिसमस!

Source: Pexels

गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है,मुबारक हो आपको क्रिसमस का यह प्यारा त्योहार,हमने आपके लिए यह पैगाम भेजा है।मैरी क्रिसमस!

Source: Freepik

क्रिसमस लाए आपके जीवन में बहारहो खुशियां और समृद्धि आपके द्वारमुबारक को आपके क्रिसमस का त्योहार।मैरी क्रिसमस!

Source: Instagram

Next Story