Garima Garg

Dry Lips: कटे-फटे होंठों को जल्दी कैसे ठीक करें?

How to heal cut and dry lips: कटे-फटे होंठों को घरेलू उपचार के माध्यम से जल्दी कैसे ठीक करें? जानते हैं इस लेख के माध्यम से...

Source: freepik

फर्स्ट लिप बाम- इस लिप बाम को बनाने के लिए आपके पास गुलाब की पंखुड़ियां होनी चाहिए। साथ ही कच्चा दूध भी अपने पास रखें।

Source: Pexels

अब आप गुलाब की पंखुड़ियों को साधारण पानी से धोकर उसमें दो चम्मच दूध मिलाएं और पीस लें। अब बने मिश्रण को 5 से 10 मिनट के लिए अपने होठों पर लगाएं। 

Source: freepik

उसके बाद अपने होंठों को साधारण पानी से धो लें। ऐसा करने से आपके होंठ कुदरती गुलाबी और सॉफ्ट नजर आ सकते हैं।

Source: Freepik

सेकेंड लिप बाम- इस लिप बाम को बनाने के लिए आप सबसे पहले एलोवेरा के पत्तों में से एलोवेरा जेल निकालें। अब जेल में शहद को मिलाएं और बने मिश्रण को अपने होंठों पर लगाएं। इससे फायदा मिल सकता है।

Source: Freepik

यदि आप रात को सोने से पहले लिप्स पर कोकोनट ऑयल लगाएं या अपनी नाभि पर इस तेल की कुछ बूंदें डालें तो ऐसा करने से भी होंठों को मुलायम बनाया जा सकता है।

Source: freepik

आप अपने होंठों पर मलाई का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। ऐसा करने से होंठों की ड्राईनेस को दूर किया जा सकता है।

Source: Freepik

Next Story