What causes darkening of lips? होठों के काले होने के क्या कारण होते हैं? हमारे होंठ काले क्यों हो जाते हैं। जानते हैं इस लेख के माध्यम से...
Source: freepik
ज्यादा धूप में रहने के कारण व्यक्ति के होंठ काल हो सकते हैं। बता दें कि सूर्य की अल्ट्रावायलेट किरणें होंठों के रंग को डल बना सकती हैं।
Source: freepik
बता दें कि बाजार में मिलने वाले वह प्रोडक्ट्स आपके होंठों को नुकसान पहुंचा सकते हैं। ऐसे में जिन लोगों के होंठ पहले से ही काले हैं वे इनका इस्तेमाल लिप्स पर भूल से भी न करें।
Source: freepik
जो लोग ज्यादा धूम्रपान करते हैं या जरूरत से ज्यादा हुक्का पीते हैं उनके होंठ भी हमेशा के लिए काले हो सकते हैं।
Source: freepik
बता दें कि जब शरीर में पोषक तत्वों की कमी हो जाती या अनहेल्दी डाइट से भी आपके होंठ काले हो सकते हैं।
Source: freepik
डिहाइड्रेशन यानि शरीर में पानी की कमी होना। बता दें कि जब शरीर में पानी की कमी हो जाती है तो होंठ काले और रुखे हो सकते हैं।
Source: Freepik
अगर आप पेनकिलर या एंटीबायोटिक जैसी दवाओं का सेवन करते हैं तो इससे आपके होंठ काले हो सकते हैं।
Source: Pexels
जब शरीर में आयरन की कमी हो जाती है तो एनीमिया की समस्या हो जाती है तब भी होंठ नीले या काले दिखाई दे सकते हैं।
Source: Pexels
बता दें कि कुछ जरूरी विटामिन बी12, फोलिक एसिड या विटामिन सी आदि की कमी से होंठों का रंग काला हो सकता है।
Source: X
कुछ लोग अधिक मात्रा में कैफीन लेते हैं उनके होंठ भी काले हो सकते हैं। चाय, कॉफ़ी या अन्य कैफीन वाली चीजों को सीमित मात्रा में डाइट में जोड़ें।
Source: Unsplash