पर्याप्त और अच्छी नींद से आँखों के नीचे के काले घेरे कम हो सकते हैं। रोजाना 7-8 घंटे की गहरी नींद लेने से स्किन को आराम मिलता है और डार्क सर्कल्स कम होते हैं।
Source: Instagram
नींबू में विटामिन C होता है, जो स्किन को हल्का करने और डार्क सर्कल्स को कम करने में मदद करता है। इसे आंखों के नीचे हल्के से लगाएं और 10-15 मिनट बाद धो लें।
Source: Pexels
शरीर में पानी की कमी से स्किन सूखी और थकी हुई दिखती है, जिससे डार्क सर्कल्स बढ़ सकते हैं। दिन में पर्याप्त पानी पीने से स्किन में नमी बनी रहती है और काले घेरे कम होते हैं।
Source: Freepik
खीरे में ठंडक और एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं जो आंखों के नीचे की स्किन को आराम देते हैं। खीरे को पतले टुकड़ों में काटकरआंखों पर रखें या खीरे का रस आंखों के नीचे लगाएं। इससे डार्क सर्कल्स कम होंगे।
Source: Unsplash
एलोवेरा में स्किन को शांत करने और हाइड्रेट करने के गुण होते हैं। इसे डार्क सर्कल्स पर लगाने से सूजन और जलन कम हो सकती है।
Source: Aloe Vera Juice
आलिव ऑयल में विटामिन E होता है, जो स्किन को पोषण देने और रक्त परिसंचरण को बेहतर बनाने में मदद करता है। रात को सोने से पहले आंखों के नीचे हल्के हाथों से इस तेल की मालिश करें।
Source: 7 benefits of Olive oil
आंखों के आसपास रोजाना हल्की मालिश करने से उस जगह का ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है, जिससे डार्क सर्कल्स हल्के पड़ने लगते हैं। यह स्किन को रिलैक्स करता है और सूजन को कम करता है।
Source: Freepik
पोषक तत्वों से भरपूर आहार जैसे हरी पत्तेदार सब्जियाँ, फल, और विटामिन C और E से भरपूर खाद्य पदार्थ खाएं। यह स्किन को हेल्दी बनाए रखते हैं और डार्क सर्कल्स को कम करने में मदद करते हैं।
Source: Pexels
हरे या काले चाय के बैग्स को पानी में भिगोकर ठंडा करें और फिर उन्हें अपनी आंखों पर 10 से 15 मिनट के लिए रखें। यह आंखों की सूजन को कम करने और ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाने में मदद करता है।
Source: Meta AI
सूरज की तेज किरणों से त्वचा में हाइपरपिग्मेंटेशन हो सकता है, जिससे डार्क सर्कल्स बढ़ सकते हैं। हमेशा अपनी आंखों के नीचे सनस्क्रीन लगाएं और धूप से बचें।
Source: Pexels