दीपावली के इस शुभ अवसर पर, मेरी शुभकामनाएं कबूल कीजिये, खुशी के इस माहोल में, हमको भी शामिल कीजिये।
Source: Pexels
बस यही शुभकामना है हमारी आपके लिए, दीवाली के इस पावन अवसर पर, दीपक का प्रकाश हर पल, आपके जीवन में एक नयी रोशनी दे। शुभ दीपावली!
Source: Freepik
|| ॐ गणेशाय नमः || लक्ष्मीजी और गणेशजी की कृपा से आपको कामयाबी, सुख, शान्ति और समृद्धि प्रदान हो। शुभ दीपावली
Source: Freepik
लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार, सोने चांदी से भर जाए आपका घर-बार, जीवन में आयें खुशियाँ आपार, शुभकामनाएं हमारी करें स्वीकार।
Source: Freepik
हर बच्चे के चहरे पे दिखे रौनक, और बड़ो के चेहरों पर लाली होनी चाहिए ! कोई भी शख्स ना रूठे इस बार, ऐसी शुभ दिवाली होनी चाहिए ..
Source: Freepik
ज़माने भर की याद में मुझे ना भुला देना, जब कभी याद आये तो ज़रा मुस्कुरा देना ! ज़िंदा रहे तो फिर मिलेंगे, वरना दिवाली में एक दिया मेरे नाम का भी जला देना !!
Source: Freepik
यह रात रोशन और चिराग झिलमिला रहे हैं, खुश है वो तो खुशिया हम भी मना रहे है ! भुलाकर मोहब्बत अपनी-अपनी एक दूजे के लिए, दिवाली वो भी मना रहे है दिवाली हम भी मना रहे है !!
Source: Freepik
धन की वर्षा हो इतनी की, हर जगह आपका नाम हो, दिन रात आपको व्यापार में लाभ हो, यही शुभकामना है हमारी… ये दीवाली आपके लिये बहुत ख़ास हो।
Source: Freepik
ये रोशनी का पर्व है दीप तुम जलाना, जो हर दिल को अच्छा लगे ऐसा गीत तुम गाना, दुःख दर्द सारे भूलकर सबको गले लगाना, यह दिवाली बस खुशियों से मनाना। दिवाली की शुभकामनाएं!
Source: Unsplash
दीपक की रौशनी, मिठाइयों की मिठास, पटाखों की बौछार, धन-धान की बरसात, हर दिन आपके लिए लाये, दिवाली का त्यौहार। शुभ दीपावली!
Source: Freepik