Garima Garg

Happy Diwali 2024 SMS in Hindi: दिवाली पर यूनिक 10 एसएमएस

दीपावली के इस शुभ अवसर पर, मेरी शुभकामनाएं कबूल कीजिये, खुशी के इस माहोल में, हमको भी शामिल कीजिये।

Source: Pexels

बस यही शुभकामना है हमारी आपके लिए, दीवाली के इस पावन अवसर पर, दीपक का प्रकाश हर पल, आपके जीवन में एक नयी रोशनी दे। शुभ दीपावली!

Source: Freepik

|| ॐ गणेशाय नमः || लक्ष्मीजी और गणेशजी की कृपा से आपको कामयाबी, सुख, शान्ति और समृद्धि प्रदान हो। शुभ दीपावली

Source: Freepik

लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार, सोने चांदी से भर जाए आपका घर-बार, जीवन में आयें खुशियाँ आपार, शुभकामनाएं हमारी करें स्वीकार।

Source: Freepik

हर बच्चे के चहरे पे दिखे रौनक, और बड़ो के चेहरों पर लाली होनी चाहिए ! कोई भी शख्स ना रूठे इस बार, ऐसी शुभ दिवाली होनी चाहिए ..

Source: Freepik

ज़माने भर की याद में मुझे ना भुला देना, जब कभी याद आये तो ज़रा मुस्कुरा देना ! ज़िंदा रहे तो फिर मिलेंगे, वरना दिवाली में एक दिया मेरे नाम का भी जला देना !!

Source: Freepik

यह रात रोशन और चिराग झिलमिला रहे हैं, खुश है वो तो खुशिया हम भी मना रहे है ! भुलाकर मोहब्बत अपनी-अपनी एक दूजे के लिए, दिवाली वो भी मना रहे है दिवाली हम भी मना रहे है !!

Source: Freepik

धन की वर्षा हो इतनी की, हर जगह आपका नाम हो, दिन रात आपको व्यापार में लाभ हो, यही शुभकामना है हमारी… ये दीवाली आपके लिये बहुत ख़ास हो।

Source: Freepik

ये रोशनी का पर्व है दीप तुम जलाना, जो हर दिल को अच्छा लगे ऐसा गीत तुम गाना, दुःख दर्द सारे भूलकर सबको गले लगाना, यह दिवाली बस खुशियों से मनाना। दिवाली की शुभकामनाएं!

Source: Unsplash

दीपक की रौशनी, मिठाइयों की मिठास, पटाखों की बौछार, धन-धान की बरसात, हर दिन आपके लिए लाये, दिवाली का त्यौहार। शुभ दीपावली!

Source: Freepik

Next Story