Kajal .

Diwali 2024 के लिए मेकअप टिप्स, चेहरा रहेगा खिला-खिला

क्लींजर: दिवाली पार्टी में मेकअप लगाने से पहले अपने चेहरे को अच्छे से क्लीन करें। इससे आपकी स्किन अंदर तक साफ हो जाएगी और मेकअप अच्छी तरह से स्किन पर सेट होगा। 
 

Source: Freepik

टोनर: फेस क्लीनिंग के बाद टोनिंग करना न भूलें। इससे ओपन पोर्स बंद हो जाएंगे और मेकअप लंबे समय तक टिका रहेगा। यह स्किन को लम्बे समय तक फ्रेश रखेगा।
 

Source: Freepik

मॉइस्चराइजर: मेकअप से पहले चेहरे को अच्छे से मॉइस्चराइज करें। यह सुनिश्चित करता है कि आपकी स्किन लंबे समय तक हाइड्रेटेड रहे और मेकअप केकी न लगे।
 

Source: Freepik

फाउंडेशन: मेकअप का बेस सबसे महत्वपूर्ण होता है। अपनी स्किन टोन के हिसाब से लिक्विड फाउंडेशन लगाएं। मेकअप ब्लेंडर की मदद से फाउंडेशन को अच्छे से ब्लेंड करें।
 

Source: Unsplash

कंसीलर: चेहरे पर दाग-धब्बों को छिपाने के लिए कंसीलर का उपयोग करें। यह डार्क सर्कल्स को भी छिपा देता है। आप इसे अपनी अंगुली या ब्रश से लगा सकते हैं।
 

Source: Unsplash

फेस पाउडर: अब पूरे चेहरे पर फेस पाउडर लगाएं। मार्केट में स्किन टोन के हिसाब से फेस पाउडर उपलब्ध हैं। इससे आपकी स्किन चिपचिपी नहीं लगेगी और फेस ग्लो भी करेगा।
 

Source: Pexels

ब्लश: मेकअप लुक के अनुसार ब्लश को लाइट या हैवी रखें। इसे चीक बोन्स पर लगाएं; यह आपके लुक को एक खूबसूरत टच देगा।
 

Source: Pexels

आई मेकअप: आई मेकअप के लिए सबसे पहले आई बेस लगाएं, फिर आईशैडो को ब्रश से सेट करें। थिक आईलाइनर और काजल लगाना न भूलें; ये आपके आई लुक को पूरा करेंगे।
 

Source: Freepik

हाइलाइटर: हाइलाइटर से अपने आई कॉर्नर, नोज और चीक बोन्स को हाइलाइट करें। यह आपके फेशियल फीचर्स को और भी आकर्षक बनाएगा।
 

Source: Freepik

लिपस्टिक: लिपस्टिक लगाने से पहले लिप लाइनर का उपयोग करें। फिर अपनी पसंदीदा लिपस्टिक लगाएं। अब आप दिवाली पार्टी के लिए एकदम तैयार हैं।
 

Source: Pexels