ये दौलत भी ले लो, ये शोहरत भी ले लोभले छीन लो मुझसे मेरी जवानीमगर मुझको लौटा दो बचपन का सावनवो कागज़ की कश्ती, वो बारिश का पानी!बाल दिवस की शुभकामनाएं।
Source: Unsplash
दौड़ने दीजिए खुले मैदानों में,इन नन्हें कदमों कोजिंदगी बहुत तेज भगाती है मित्र,बचपन गुजर जाने के बाद!बाल दिवस की बधाई।
Source: Freepik
दुनिया का सबसे सच्चा समय, दुनिया का सबसे अच्छा दिन;दुनिया का सबसे हसीन पल, सिर्फ बचपन में ही मिलता हैबाल दिवस की बधाई।
Source: Freepik
ना सुबह की खबर, ना शाम का ठिकानाना सुबह की खबर, ना शाम का ठिकाना,थक हार कर स्कूल से घर आना, खेल-खेल में बहुत कुछ सीख जानाहैप्पी चिल्ड्रन डे!
Source: Freepik
आपका बचपन यूं ही बना रहे,दिल में हर दिन रौनक बनी रहे,चेहरे पर इस मैसेज को देख हमेशा मुस्कान बनी रहे।।हैप्पी चिल्ड्रन्स डे
Source: Pinterest
बचपन है सुहावना,यादें हैं नाजुक खिलौना,इनको नहीं कभी खोना।।हेप्पी चिल्ड्रन्स डे
Source: freepik
वो बचपन की अमीरीन जाने अब कहां खो गई,वो दिन ही कुछ और थेजब बारिश के पानी में हमारे भीजहाज चला करते थे!बाल दिवस की शुभकामनाएं।
Source: freepik
बचपन है ऐसा खजानाआता है न जो दोबारामुश्किल है इसको भुलानावो खेलना, कूदना और खानामौज मस्ती में बलखाना!बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
Source: freepik
सबके मन को भाते चाचा नेहरू,बच्चों (पेरेंटिंग टिप्स) को हंसाते चाचा नेहरू,दिल के भरा अनोखा प्यार,करते वो बच्चों को प्यार बेशुमार।बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
Source: freepik
आपके जीवन का हर दिन खुशियों और मुस्कान के साथ शुरू हो,ठीक वैसे ही जैसे बचपन में शुरू हुआ था।आपको बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
Source: freepik