Ruchi Mehra

Budget 2025: रेलवे को बजट में क्या देंगी निर्मला सीतारमण?

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को वित्त वर्ष 2025-26 का वार्षिक बजट पेश करने के लिए तैयार हैं। इस पर देश की निगाहें टिकी हुई हैं। बजट 2025 में हर सेक्टर को लेकर काफी उम्मीदें हैं। 
 

Source: PTI

इस बार के बजट में रेलवे पर अच्छा-खासा फोकस किया जा सकता है। बजट से रेलवे को कई सौगातें मिल सकती हैं। 
 

Source: PTI

रेलवे का बजट पिछली बार के मुकाबले 15 से 20 फीसदी तक बढ़ाया जा सकता है। जानकारों के अनुसार वित्त वर्ष 2025-26 के लिए रेलवे का बजट 3 लाख करोड़  से 3.50 लाख करोड़ रुपये के बीच हो सकता है। 
 

Source: PTI

इससे पहले वित्त वर्ष 2024-25 के लिए रेलवे का बजट 2.65 लाख करोड़ रुपये है, जिसमें से अबतक 80 फीसदी रकम खर्च हो चुकी है। 
 

Source: PTI

रिपोर्ट्स के मुताबिक बजट 2025 में 10 वंदे भारत स्लीपर और 100 अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का ऐलान किया जा सकता है। 
 

Source: PTI

इसके अलावा मुंबई-अहमदाबाद हाई स्पीड रेल कॉरिडोर (MAHSR) को पूरा करने के लिए सरकार बुलेट ट्रेन के बजट को भी बढ़ा सकती है।
 

Source: PTI

नए ट्रैक बिछाने के साथ साथ पुराने ट्रैकों को अपग्रेड करने के लिए बजट में रेलवे के लिए अधिक आवंटन किया जा सकता है। साथ ही हादसों को रोकने के लिए ट्रेनों में कवच सिस्टम लगाने के लिए ऐलान की संभावना है।

Source: PTI

रेलवे में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) को बढ़ावा देने के लिए भी घोषणा की जा सकती है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लिनन इंस्पेक्शन एंड सॉर्टिंग असिस्टेंट (LISA) की शुरुआत की, जो AI आधारित सिस्टम है।
 

Source: PTI

Next Story