Ruchi Mehra
बसों-टैंपों में भरे शव, सहमे बच्चे... हाथरस हादसे में मौतों का मंजर देख सिहर उठा हर कोई
उत्तर प्रदेश में हाथरस के भोले बाबा के सत्संग के समापन के दौरान दर्दनाक हादसा हो गया। इस घटना में 115 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई, जबकि बड़ी संख्या में लोग घायल हुए हैं।
Source: hathras stampede
तस्वीरें बयां कर रही हैं कि ये हादसा का मंजर कितना भयावह था। जगह-जगह लगे लाशों के ढेर, तड़पते हुए लोग और अपनों को खोने का गम...तस्वीरें देख हर किसी का दिल दहल रहा है।
Source: hathras stampede
टैम्पो में लदे हुए शवों के बीच अपनों की तलाश में रोते-बिलखते और भटकते लोग...मंजर किसी का भी कलेजा कंपा देगा।
Source: hathras stampede
हाथरस हादसे में 115 से ज्यादा लोग मारे गए हैं। मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। कई घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
Source: hathras stampede
घटना हाथरस जिले के सिकंदराराऊ क्षेत्र की है। सत्संग के समापन के दौरान भगदड़ मच गई। इसके बाद का मंजर खौफनाक था।
Source: hathras stampede
भगदड़ की वजह सीएम योगी ने बताई है। उन्होंने बताया कि जब सत्संग के प्रवचनकर्ता मंच से उतर रहे थे तो अचानक भक्तों की भीड़ उन्हें छूने के लिए वहां जा रही थी।
Source: hathras stampede
सीएम के मुताबिक सेवादारों के द्वारा रोकने पर ये हादसा वहां पर घटित हुआ। उन्होंने पूरे मामले की तह तक जाने और जिम्मेदार लोगों को सजा दिलाने की भी बात कही है।
Source: hathras stampede