Digital Desk

मार्किट में आया 'Digital Condom', अब सुरक्षा डिजिटल भी; जानें क्या है इसका यूज

सोशल मीडिया पर डिजिटल कंडोम को लेकर नई चर्चा छिड़ गई है। लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं पोस्ट कर रहे हैं। कपल्स के प्राइवेट मोमेंट में यह काफी कारगर माना जा रहा है।

Source: Freepik

दरअसल, यह एक मोबाइल ऐप है। जिसका नाम CAMDOM है और इसे गूगल प्ले स्टोर या ऐपल ऐप स्टोर से आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है।

Source: Camdom App

इसे जर्मन की कंपनी Billy Boy ने Innocean Berlin के साथ मिलकर लॉन्च किया है। कंपनी ने इसकी टैग लाइन 'As Easy As using a Real Condom' रखी है।

Source: Camdom App

इस ऐप को सेक्स के दौरान चुपके से होने वाली रिकॉर्डिंग को रोकने के लिए बनाया गया है। इसकी मदद से फोन कैमरा और माइक्रोफोन को ब्लॉक किया जा सकता है।

Source: Camdom App

अपने प्राइवेट पलों को रिकॉर्ड होने से रोकने के लिए सबसे पहले इस ऐप को लॉन्च कर दूसरे डिवाइसेस से कनेक्ट करना होगा।

Source: Camdom App

ऐप को कनेक्ट करने के बाद आपको वर्चुअल बटन को स्वाइप डाउन करना होगा, इसके बाद फोन के कैमरे और माइक्रोफोन ब्लॉक हो जाएंगे।

Source: Camdom App

इसके खास बता ये है कि अगर आप अपने पार्टनर की बिना इजाजत के डिस्कनेक्ट करते हैं, तो एक अलार्म बजने लगता है।

Source: Camdom App