रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला ने 27 नबंबर 2023 को अपनी जुड़वां बेटियों जीवा और ईधा का दुनिया में स्वागत किया था। हर मां-बाप की तरह ये कपल भी अपनी बेटी को नाजों से पाल रहा है।
Source: Instagram
रुबीना और अभिनव ने अपनी दोनों बेटियों को मुंबई की चकाचौंध से दूर हिमाचल प्रदेश के फार्महाउस में पालने का फैसला किया है। बता दें कि रुबीना हिमाचल की ही रहने वाली हैं।
Source: Instagram
रुबीना हाल ही में पारस छाबड़ा के पॉडकास्ट में पहुंचीं जहां उन्होंने बताया कि जब कपल फैमिली प्लानिंग कर रहा था, तभी दोनों ने तय कर लिया था कि वो बच्चों को किस माहौल में पालेंगे।
Source: Rubina Dilaik
एक्ट्रेस ने कहा कि बच्चों की परवरिश को लेकर उनकी और अभिनव की सोच मिलती थी। कपल का माइंडसेट क्लियर था कि बच्चों को साफ माहौल देना है।
Source: Instagram
रुबीना ने कहा- हमें उन्हें साफ माहौल देना है, वो मिट्टी में खेले, हंबल बैकग्राउंड में पले बढ़ें, जितना हो सके गांव से जुड़े रहें। घर की खेती में उगाया हुआ खाना खाएं।
Source: x
एक्ट्रेस जमींदारों और किसानों के परिवार से आती हैं और बचपन से वो बगीचे और खेतों में रही हैं। जब उनकी बेटियां 3-4 महीने की हुईं और उनकी वैक्सीनेशन पूरी हुई, वो उन्हें लेकर हिमाचल चली गईं।
Source: Rubina Dilaik/Instagram
हिमाचल के फार्महाउस में रुबीना के साथ उनके माता-पिता, दादी, अभिनव और उनकी बेटियां रहती हैं। एक्टर के पैरेंट्स भी समय समय पर विजिट करते रहते हैं। कपल केवल काम से मुंबई जाता है।
Source: Varinder Chawla
हालांकि, रुबीना ने ये भी बताया कि वो हमेशा के लिए हिमाचल शिफ्ट नहीं हुए। अभी पहाड़ी राज्य में बर्फबारी शुरू हो गई है, ऐसे में रुबीना और अभिनव अपनी बेटियों को लेकर मुंबई वापस आ गए हैं।
Source: Instagram