Sakshi Bansal

थाईलैंड में नया साल सेलिब्रेट कर रही कपूर फैमिली, Ranbir-Alia संग बेबी राहा की ये तस्वीरें मचा रहीं धमाल

कपूर परिवार न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए थाईलैंड गया है। रणबीर कपूर और आलिया भट्ट भी अपनी लाडली राहा संग वेकेशन एंजॉय कर रहे हैं।

Source: @riddhimakapoorsahniofficial

2024 खत्म होने और 2025 का जश्न मनाने के लिए रणबीर और आलिया थाईलैंड पहुंच गए हैं। उनके साथ एक्टर की मां नीतू, बेटी राहा और बहन रिद्धिमा साहनी का परिवार भी गया है।

Source: @riddhimakapoorsahniofficial

अब रिद्धिमा साहनी ने अपनी वेकेशन की तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें कपूर खानदान की लेडीज पार्टी के लिए तैयार होती दिख रही हैं। सास-बहू की जोड़ी नीतू और आलिया ने ब्लैक ड्रेस पहनी है।

Source: @riddhimakapoorsahniofficial

एक फोटो में पूरा परिवार पोज देता नजर आ रहा है। रणबीर भी ब्लैक में ट्विनिंग करते दिखे। उनकी गोद में राहा होती हैं जो कैमरे से मुंह फेरे दिखाई दीं।

Source: @riddhimakapoorsahniofficial

बाकी तस्वीरों में रिद्धिमा अपनी बेटी समारा और पति भरत साहनी के साथ सेलिब्रेट करती दिख रही हैं। आलिया की बहन शाहीन भट्ट और मां सोनी राजदान भी पार्टी में नजर आईं।

Source: @riddhimakapoorsahniofficial

कपूर परिवार ने 2025 का पहला सनसेट साथ में एंजॉय किया है। क्रूज से एक फोटो सामने आई है जिसमें राहा बड़ी क्यूट लग रही हैं।  फिल्ममेकर अयान मुखर्जी भी उनके साथ गए हैं।
 

Source: @riddhimakapoorsahniofficial

नीतू कपूर ने भी अपने थाईलैंड वेकेशन की झलक फैंस को दिखाई है। परिवार इस समय साथ में काफी एंजॉय कर रहा है। राहा की तस्वीरों से फैंस नजरें नहीं हटा पा रहे हैं।

Source: @riddhimakapoorsahniofficial

Next Story