Sakshi Bansal

Pushpa 2 में छाएगा श्रद्धा कपूर का मैजिक? अल्लू अर्जुन संग शूट कर रहीं स्पेशल सॉन्ग!

अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। ऐसा कहा जा रहा है कि श्रद्धा कपूर भी इस फिल्म में नजर आने वाली हैं। 

Source: youtube

सुकुमार के निर्देशन में बनी फिल्म ‘पुष्पा 2’ साल की मोस्ट अवेटिड फिल्मों में से एक है। ये 6 दिसंबर को रिलीज होने वाली है। इससे पहले फिल्म से जुड़ा एक अपडेट आपको खुश कर देगा। 

Source: Instagram

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार, ‘पुष्पा 2’ में श्रद्धा कपूर भी नजर आने वाली हैं। वो फिल्म के लिए एक स्पेशल सॉन्ग शूट कर सकती हैं। 

Source: Shraddha Kapoor/Instagram

श्रद्धा कपूर इन दिनों ‘स्त्री 2’ को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं जो अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म बन गई है। 

Source: IMDb

इसके बीच, ऐसा कहा जा रहा है कि वह अल्लू अर्जुन के साथ एक डांस नंबर में भी नजर आ सकती हैं जिसके लिए उन्होंने प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है। 

Source: Instagram

पुष्पा का गाना Ooh Antava आज भी लोगों की जुबां पर चढ़ा हुआ है जिसमें सामंथा रुथ प्रभु ने अपने डांस मूव्स से आग लगा दी थी। सीक्वल में भी ऐसा ही एक डांस नंबर होने वाला है।

Source: X

खबरों की माने तो, सीक्वल में डांस के लिए मेकर्स के मन में तृप्ति डिमरी सहित कई चेहरे थे। हालांकि, उन्होंने श्रद्धा कपूर को फाइनल कर लिया है।  

Source: Instagram

गौरतलब है कि श्रद्धा पहले ही ‘डांस बसंती’, ‘सुन साथिया’, ‘आई नहीं’, ‘साइको सैयां’, ‘शो मी द ठुमका’ और ‘छम छम’ जैसे कई गानों में अपना डांसिंग टैलेंट दिखा चुकी हैं।  

Source: ekaya.in

‘पुष्पा 2’ के निर्माताओं ने अब तक फिल्म का एक टीजर और साथ ही दो गाने ‘पुष्पा पुष्पा’ और ‘सूसेकी’ जारी कर दिए हैं। इसमें रश्मिका मंदाना भी दिखाई देंगी।  

Source: Instagram

‘पुष्पा: द राइज’ में लाल चंदन की तस्करी सिंडिकेट के बारे में दिखाया गया था। ये एक दुर्लभ लकड़ी है जो केवल आंध्र प्रदेश राज्य के शेषचलम पहाड़ियों में उगती है। 

Source: Allu Arjun/X

Next Story