ना दीपिका, ना आलिया… ये है भारत की सबसे अमीर एक्ट्रेस, एक दशक से नहीं दी हिट फिल्म
जब भी हिंदी सिनेमा की टॉप हीरोइन की बात होती है तो दिमाग में सबसे पहले दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट, प्रियंका चोपड़ा का नाम आता है लेकिन ये भारत की सबसे अमीर एक्ट्रेस नहीं हैं।
Source: Instagram
बॉलीवुड की सबसे अमीर एक्ट्रेस वो है जिसने 90 के जमाने में बॉलीवुड पर राज किया था। इतने साल फिल्मों की दुनिया से दूर रहने के बाद भी ये एक्ट्रेस अपनी कमाई में अच्छे-अच्छों को मात देती है।
Source: Instagram
हम बात कर रहे हैं जूही चावला की जिन्होंने भारत की सबसे अमीर एक्ट्रेस की लिस्ट में टॉप पर जगह बनाई है। कमाल की बात ये है कि उन्होंने पिछले दशक में एक भी हिट नहीं दी है।
Source: Instagram
जूही चावला ने 1986 में 'सल्तनत' से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने हिंदी के अलावा कन्नड़, तमिल, तेलुगु, बंगाली और मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में भी काम किया है।
Source: instagram
बॉलीवुड में 'कयामत से कयामत तक', 'राजू बन गया जेंटलमैन', 'अमर प्रेम', 'स्वर्ग', 'डर', 'मिस्टर एंड मिसेज खिलाड़ी' और 'इश्क' जैसी हिट फिल्मों से वो अपने जमाने की टॉप एक्ट्रेस में शुमार थीं।
Source: instagram
2024 की हुरुन रिच लिस्ट के मुताबिक, जूही चावला की संपत्ति उनके बिजनेस पार्टनर शाहरुख खान के बाद दूसरे नंबर पर है। जूही की कुल संपत्ति 4600 करोड़ रुपए है।
Source: instagram
एक्टिंग के अलावा, जूही चावला बिजनेस से भी करोड़ों रुपए कमाती हैं। उन्होंने रेड चिलीज ग्रुप और IPL की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स में भी खूब पैसा लगाया है जिससे उन्हें हर साल काफी प्रॉफिट होता है।
Source: instagram
जूही चावला के बाद लिस्ट में दूसरे नंबर पर ऐश्वर्या राय बच्चन हैं जिनकी कुल संपत्ति 850 करोड़ रुपए से अधिक बताई जा रही है।
Source: aishwarya_rai_superstar/Instagram
ऐश्वर्या के बाद तीसरे नंबर पर हैं प्रियंका चोपड़ा जिनकी नेटवर्थ 650 करोड़ है। दीपिका और आलिया इस लिस्ट में बहुत पीछे हैं। आलिया की नेटवर्थ 550 करोड़ और दीपिका की 500 करोड़ है।
Source: instagram
जूही चावला को आखिरी बार कॉमेडी-ड्रामा फिल्म 'फ्राइडे नाइट प्लान' में देखा गया था, जो 2023 में सीधे नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। इसमें बाबिल खान, अमृत जयन और आध्या आनंद नजर आए थे।
Source: X