Jigra: बॉक्स ऑफिस पर इतनी बुरी तरह पिटी आलिया की फिल्म, डायरेक्टर को उठाना पड़ा बड़ा कदम
आलिया भट्ट की हालिया रिलीज थ्रिलर फिल्म ‘जिगरा’ बॉक्स ऑफिस पर अपना जादू चलाने में बुरी तरह फेल हो गई है। ऐसे में इसके डायरेक्टर वासन बाला ने बड़ा कदम उठाया है।
Source: X
‘जिगरा’ रिलीज के समय से ही कंट्रोवर्सी में छाई हुई है। स्क्रिप्ट चुराने से लेकर फर्जी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दिखाने तक, फिल्म पर कई आरोप लगे हैं।
Source: Alia Bhatt/Instagram
इन्हीं सब विवादों के चलते फिल्म के डायरेक्टर और पूरी टीम को काफी बुरी तरह ट्रोल किया जा रहा था। इससे परेशान होकर डायरेक्टर वासन बाला को अपना एक्स हैंडल बंद करना पड़ा है।
Source: Instagram
रिलीज के 9 दिनों के बाद वासन बाला निर्देशित फिल्म ने भारत में केवल 25.35 करोड़ रुपए की कमाई की है। फिल्म के फ्लॉप होने और बुरी तरह विवादों में घिरने की वजह से बाला ने ये कदम उठाया होगा।
Source: X
ऐसा लग रहा है कि डायरेक्टर वासन बाला ने ‘जिगरा’ को लेकर चल रहे विवादों के बीच अपना एक्स अकाउंट डीएक्टिवेट कर दिया है। उनका अकाउंट दिख नहीं रहा है।
Source: Varinder Chawla
कमाल की बात ये है कि एक दिन पहले तक भी फिल्ममेकर वासन बाला एक्टिव होकर अपने एक्स हैंडल पर लगातार पोस्ट शेयर कर रहे थे। ऐसे में उनका अचानक अकाउंट बंद होना सवाल खड़े करता है।
Source: X
आलिया भट्ट और वेदांग रैना अभिनीत एक्शन थ्रिलर ने 11 अक्टूबर को ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ के साथ बड़े पर्दे पर दस्तक दी थी।
Source: Instagram/Alia Bhatt
आलिया भट्ट की फिल्म को फिल्म क्रिटिक्स और दर्शकों से मिले-जुले रिव्यू मिले थे। बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म रिलीज होते ही फुस्स हो गई है।
Source: IMDb
रिलीज से पहले एक इंटरव्यू में बाला ने कहा था कि जब प्रोड्यूसर ने ‘जिगरा’ की स्क्रिप्ट आलिया को भेजी तो इससे वह खुश नहीं हुए थे। इससे नेपोटिज्म की डिबेट फिर शुरू हो गई।
Source: YouTube
दिव्या खोसला कुमार ने भी ‘जिगरा’ के मेकर्स पर साहित्यिक चोरी का आरोप लगाया और कहा कि इसकी कहानी उनकी फिल्म ‘सावी’ से मिलती-जुलती है।
Source: Instagram