Jigra Box Office: आलिया भट्ट को लगा बड़ा झटका, 10 साल में करियर की सबसे कम ओपनिंग वाली फिल्म बनी
बॉलीवुड स्टार आलिया भट्ट की फिल्म ‘जिगरा’ 11 अक्टूबर को रिलीज हो चुकी है। फिल्म में उनके साथ वेदांग रैना ने भी अहम किरदार निभाया है।
Source: Instagram
वसन बाला ने ‘जिगरा’ का निर्देशन किया है जिसमें एक बहन अपने भाई को बचाने के लिए मिशन पर होती है। फिल्म एक थ्रिलर है जो भाई-बहन की बॉन्डिंग के दम पर खड़ी है।
Source: Instagram
दशहरा हॉलीडे पर रिलीज होने की वजह से फिल्म से और भी उम्मीदें थीं लेकिन पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन काफी चौंकाने वाला है।
Source: X
‘जिगरा’ ने पहले दिन केवल 4.25 करोड़ रुपए की धीमी ओपनिंग की है। ये शुरुआत ज्यादा अच्छी नहीं है, खासतौर पर आलिया भट्ट की स्टार पावर को देखते हुए।
Source: @aliaabhatt/instagram
4.25 करोड़ रुपए की ओपनिंग के साथ फिल्म ‘जिगरा’ अब आलिया भट्ट के करियर की पिछले 10 साल में सबसे कम ओपनिंग करने वाली फिल्म बन गई है।
Source: IMDb
इससे पहले सबसे कम ओपनिंग आलिया और रणदीप हुड्डा की फिल्म ‘हाईवे’ ने की थी। इम्तियाज अली के निर्देशन में बनी ‘हाईवे’ 2014 में रिलीज हुई थी जिसने पहले दिन 3.21 करोड़ कमाए।
Source: X
12 साल के करियर में आलिया ने 15 फिल्में की हैं जिसमें से 7 फिल्मों ने डबल-डिजिट ओपनिंग हासिल की। इनमें ‘ब्रह्मास्त्र’, ‘गली बॉय’, ‘कलंक’, ‘2 स्टेट्स’ और ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ शामिल हैं।
Source: aliabhatt/instagram
‘जिगरा’ का बड़े पर्दे पर राजकुमार राव-तृप्ति डिमरी की ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ से सामना हुआ है। दोनों ही फिल्मों को दर्शकों से मिले-जुले रिव्यू मिले हैं।
Source: IMDb
‘जिगरा’ अपनी कहानी के साथ लोगों के दिलों के तार छूने में नाकामयाब हो गई है। लोगों ने आलिया की एक्टिंग की भी आलोचना की है।
Source: Varinder Chawla
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो, आलिया भट्ट की ‘जिगरा’ को भारत में लगभग 2000 स्क्रीन्स में रिलीज किया गया है। इसे कथित तौर पर 90 करोड़ रुपए के बजट पर बनाया गया है।
Source: Alia Bhatt/Instagram