Sakshi Bansal
'इमली' फेम मेघा चक्रवर्ती को मिला अपने सपनों का राजकुमार, इस मशहूर एक्टर संग जल्द करेंगी शादी
स्टार प्लस के हिट शो ‘इमली’ से घर-घर लोकप्रियता हासिल करने वाली एक्ट्रेस मेघा चक्रवर्ती को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है।
Source: X
मशहूर एक्ट्रेस मेघा चक्रवर्ती जल्द शादी करने वाली हैं। उन्हें अपने सपनों का राजकुमार मिल गया है और वो अपनी जिंदगी के इस नए चैप्टर के लिए काफी उत्साहित हैं।
Source: X
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो, मेघा इस महीने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड साहिल फुल से शादी करने वाली हैं। कपल काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहा है।
Source: X
मेघा चक्रवर्ती के घर जल्द शहनाई बजने वाली है। ऐसी भी जानकारी मिली है कि कपल के घर शादी की तैयारियां भी शुरू हो चुकी हैं। परिवारवाले काफी उत्सुक हैं।
Source: X
इस महीने ही मेघा और साहिल शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। खबरों की माने तो, कपल हिंदू रीति-रिवाजों के साथ सात फेरे लेने के लिए पूरी तरह तैयार है।
Source: X
मेघा और साहिल की पहली मुलाकात कथित तौर पर टीवी शो ‘काटेलाल एंड संस’ के सेट पर हुई थी। दोनों के बीच पहले अच्छी दोस्ती हुई और फिर उनका प्यार परवान चढ़ गया।
Source: X
मेघा चक्रवर्ती की तरह साहिल फुल भी टीवी इंडस्ट्री के एक जाने-माने एक्टर हैं। ‘काटेलाल एंड संस’ के अलावा उन्होंने ‘उतरन’, ‘सुहागन’, ‘पिया रंगरेज’ और ‘हैवान’ जैसे शो में काम किया है।
Source: X
Next Story